अपेक्षा और अपेक्षा में अंतर बहुत ही अंतर होता है दोनों एक दूसरे से अलग होते हैं यह एक दूसरे के विलोम शब्द होते हैं l आईए जानते हैं अपेक्षा और अपेक्षा में क्या अंतर होता है l
अपेक्षा का मतलब उम्मीद करना होता है l
तथा उपेक्षा का मतलब इग्नोर करना या ध्यान ना देना होता है l अपेक्षा का विलोम उपेक्षा होता है l अपेक्षा में उम्मीद की जाती है और उपेक्षा में तिरस्कार किया जाता है l
अपेक्षा का मतलब तुलना करना - राम हरि की अपेक्षा अधिक बुद्धिमान है l
आशा करना - तुमने मेरे साथ जो व्यवहार किया मुझे इसकी अपेक्षा नहीं थी l
उपेक्षा- उचित सम्मान ना देना, महत्व न देना l
मोहन की बातों पर कोई ध्यान नहीं देता l सब उसकी उपेक्षा करते हैं l इन दोनों वाक्य में बहुत ही अंतर है अपेक्षा और उपेक्षा दोनों ही अलग होते हैं lLoading image...