Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rinki Pandey

| पोस्ट किया | शिक्षा


नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का क्या मतलब होता है?


10
0




Occupation | पोस्ट किया


नौ दो ग्यारह होना के मुहावरें का अर्थ -भाग जाना होता है।

पुलिस को देखते ही चोर बैंक लूट कर नौ दो ग्यारह हो गये या वहां से भाग गए।

जैसे ही क्लास मे टीचर आते है वैसे ही बच्चे टीचर को देखकर क्लास से नौ दो ग्यारह हो जाते है।


रमेश रूम मे लेटे हुए मोबाइल देख रहा था जैसे ही उसकी माँ उसके रूम आयी वह रूम से नौ दो ग्यारह हो गया।


राम के घर मे चोर चोरी करके वहां से चोर नौ दो ग्यारह हो जाते है।

Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


आइए आज हम आपको बताते हैं कि नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है तो इसका अर्थ होता है भाग जाना। तो चलिए आज हम आप को समझाते हैं कुछ उदाहरण देकर।

जब अध्यापिका कक्षा में प्रवेश करती है तो कुछ बच्चे उनके आने से पहले कक्षा से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।

आज मेरे घर में मैंने अपनी छोटी बहन से लड़ाई कर ली जिसकी वजह से मेरी मम्मी मुझे मारने के लिए ढूंढ रही है इसलिए कमरे में मम्मी के आने से पहले ही मैं नो दो ग्यारह हो गई।

चोर चोरी करके पुलिस के आने से पहले ही घर से नौ दो ग्यारह हो गया।Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


नौ दो ग्यारह का अर्थ होता है-चुपचाप उस जगह से बिना बताए भाग जाना.

हिंदी का प्रसिद्ध मुहावरा है जो अपने विलक्षण अर्थ के कारण समान अर्थ से विशेष अर्थ को दर्शाता है। इस मुहावरे का वाक्य प्रयोग होगा-जैसे ,

शिक्षक क्लास में प्रवेश करते हैं वैसे ही दुष्ट बालक कक्षा से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं क्योंकि उन्हें पढ़ने से कोई मतलब नहीं होता है। नंबर पर आधारित हिंदी के कई मुहावरे है जैसे तीन दो पाँच करना अर्थ होता इधर-उधर की बातें करना बात को टालना. पिकनिक में अच्छी व्यवस्था करने का वादा करने वाले राहुल ने जब भी नहीं किया तो बात बताने के लिए वह तीन दो पाँच करना, करने लगा.

Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है– सबसे आंख बचाकर भाग जाना। मुहावरा उन वाक्य अथवा वाक्यांश को कहते हैं, जो अपने शब्दों का सामान्य अर्थ न प्रकट कर, कुछ विलक्षण ही अर्थ जताते हैं।

वाक्य प्रयोग : पुलिस के पहुंचने से पहले आंतकवादी नौ दो ग्यारह हो गये। पुलिस के आते ही चोर नौ दो ग्यारहहो गया। जैसे-खाने के बारें में सुनते ही उसके पेट में चूहे कूदने लगे।

Letsdiskuss


6
0

');