बिग बॉस के घर के मशहूर कंटेस्टेंट श्रीसंत अब बिग बॉस के अंतिम पड़ाव में कदम रख चुके है | जी हाँ यह हफ्ता रियलिटी शो बिग बॉस का आखिरी हफ्ता है और अब बिग बॉस के घर में केवल 6 लोग ही बचे है , जिसमें से सुरभि राणा , दीपिका कक्कर , रोमिल चौधरी , करणवीर बोहरा , और श्रीसंत ही बचे हुए है|
ऐसे में श्रीसंत के fans के लिए एक बड़ी खुशखबरी नज़र आ रही है , खबरों के आधार पर पता चला है की श्रीसंत अब बिग बॉस 12 के खत्म होने बाद आपको सीधा " खतरों के खिलाडी " में नज़र आने वाले है | यहाँ आपको श्रीसंत का एक्शन करते हुए एक नया रूप नज़र आने वाला है | क्योंकि बिग बॉस के ख़त्म होते ही निर्देशक रोहित शेट्टी एक बार फिर से रियलिटी शो "खतरों के खिलाडी " ला रहे है | साथ ही आपको इसमें फिरसे जानी मानी टीवी की हस्तिया नज़र आएँगी |
ऐसा माना जा रहा है की जिस तरह से बिग बॉस शो में श्रीसंत की मौजूदगी को सराहा गया और शो को भी अच्छी खासी TRP मिली ठीक वैसे ही, श्रीसंत की उपस्थिति से खतरों के खिलाडी शो को भी एक नया मुकाम मिलेगा |
इससे पहले भी हमने श्रीसंत का जलवा डांस शो " झलक दिखला जा " में देखा था, और अब भी उम्मीद जताई जा रही है की बिग बॉस का खिताब श्रीसंत अपने नाम कर लेंगे |