Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sikandar khan

Engineer at KW Group | पोस्ट किया |


एयरटेल कंपनी को हुए नुक्सान की वजह क्या है,उसकी हिम्मत या उसकी बेवकूफी बताइये ?


0
0




Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया


व्यापार में हुए नुक्सान को न तो हिम्मत कह सकते है और न ही बेवकूफी ,पर जो एयरटेल ने किया उसको बेशक आप बेवकूफी का नाम दे सकते है | क्योकि जैसा की सभी जानते है ,जब से बाजार में जिओ आया तब से बहुत सी टेलीकॉम कंपनी घाटे में चल रही है | उस पर भारत की एयरटेल अकेली ऐसी कंपनी है जिसने जियो का सामना किया है | हालांकि, अपनी इस गलती का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा | 15 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब एयरटेल को बड़ा नुकसान हुआ है |

सुनने में आया है कि एयरटेल को भारतीय बिजनेस में करीब 15 सालों में पहली बार घाटा हुआ है | वित्त वर्ष 2017-18 के चौथे क्वॉर्टर में भी कंपनी को प्राइसिंग के मोर्चे पर रिलायंस जियो की आक्रमकता का सामना करना पड़ा | इसके अलावा उसके इंटरनेशनल टर्मिनेशन रेट्स (ITR) में भी कमी आई है | मार्च तक के तीन महीनों में नेट लॉस 652.3 करोड़ रुपए का रहा |

एयरटेल के पास 30.4 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं | वहीं वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर 60 पर्सेंट से ज्यादा सब्सक्राइबर बेस को सेवा दे रही हैं | ऐसे में पहली फरवरी से आईटीआर को 45 पैसा घटाकर 30 पैसे प्रति मिनट किए जाने से इन तीन कंपनियों को सबसे ज्यादा घाटा हुआ |

Letsdiskuss


30
0

');