Current Topics

शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्...

S

| Updated on January 19, 2022 | news-current-topics

शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने इस हीरोइन को कर दिया था प्रेग्नेंट?

2 Answers
891 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 26, 2021

दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म की बात की जाये तो शोले फ़िल्म है,सबके जुबान मे सिर्फ शोले फ़िल्म का ही नाम आता है वही जय वीरू गब्बर और धन्नो, कालिया आदि सभी के रोल निभाते हुए हर किसी को पसंद आये और आज भी लोगों को शोले फ़िल्म का हर एक डायलॉग याद है।

वही शोले फ़िल्म के शूटिंग के दौरान एक घटना घटित हुयी थी जिसके बारे मे बहुत ही कम लोग जानते है, वह मामला यह था कि शोले फ़िल्म मे अभिताभ बच्चन जय का किरदार निभाते हुए नज़र आये है और उसी समय अभिताभ बच्चन की शादी जाया बच्चन से हुयी थी शादी के कुछ दिन बाद शोले फ़िल्म की शूटिंग के लिए उनकी पत्नी भी इस फ़िल्म मे शूटिंग दौरान नज़र आयी है,अभिताभ बच्चन और जाया बच्चन जबरजस्त शोले फ़िल्म मे एक्टिंग करते हुए नज़र आये है जिससे वह लोगो के दिल मे आज भी राज करते है लेकिन इस फ़िल्म शूटिंग दौरान अभिताभ बच्चन की एक गलती की वजह से जाया बच्चन प्रेग्नेंट हो गई लेकिन फिर भी ऐसी हालत मे भी जाया बच्चन ने शोले फ़िल्म शूटिंग नहीं रोका इस फ़िल्म को पूरा किया और फ़िल्म पूरा करने के बाद उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम श्वेता बच्चन रखा गया।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 19, 2022

शोले फिल्म को बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे अच्छी फिल्म माना जाता है लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा दरअसल जब शोले फिल्म की शूटिंग हो रही थी अमिताभ बच्चन और जय बच्चन इस फिल्म में काम कर रहे थे तभी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की बातें चल रही थी इसी के दौरान अमिताभ बच्चन जया बच्चन को इस शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट कर दिया था लेकिन किसी कारणवश इन दोनों की शादी नहीं हो पाई थी. लेकिन प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी शूटिंग पूरी की थी इसके बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम श्वेता बच्चन था।Loading image...

0 Comments