आज कल सभी को चैटिंग करना काफी पसंद है, चाहे वो इंग्लिश में हो या हिंदी में। फेसबुक और व्हाट्सएप पर लोग इंग्लिश व हिंदी दोनों ही भाषाओं में चैट करते है| वर्तंमान समय में हमारे फ़ोन के प्लेस्टोर पर काफी सारे इंग्लिश लर्निंग ऐप मौजूद है जो कि आपकी बातचीत के ढंग को काफी अच्छा करने में आपकी मदद कर सकते है|
Loading image...
सौजन्य: प्ले.गूगल.कॉम
तो ये है कुछ सबसे अच्छे इंग्लिश लर्निंग ऐप्स आपके मोबाइल के लिए:
1. Hello English: इस ऐप से आप फ़्लूएंट इग्लिश सीख सकते है और अपना एक्सेंट भी सुधर सकते है जो आपको अलग अलग देशों के लोगों से बात करने में मदद करेगा। ये एप आप को खेल खेल में ईंग्लिश सिखने मे सहाय कर सकता है?
2. Duolingo: इस ऐप में आप किसी स्वदेशी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन चैटिंग के माध्यम से बात चीत करके अपनी इंग्लिश को इम्प्रूव कर सकते है। इस एप में आप दो भाषाओ को आसानी से चेक कर सकते है और किसी भी भाषा का शब्द अंग्रेजी में जान सकते है।
3. Lingbe: इस ऐप में हम अपनी भाषा बदल कर इंग्लिश सीख सकते है, आपको बस टेक्स्ट को लिखना है और ये ऐप आपकी सभी चीज़ें इंग्लिश में बदल कर दे देगा।
4. Memrise: इस ऐप में नाउन, टेंस और इडियम्स व सिनोनिम्स से आपको इंग्लिश सीखने में कॉफ़ी मदद मिलेगी।
सौजन्य: https://www.hongkiat.com/blog/mobile-apps-learn-english/