| पोस्ट किया | शिक्षा
prity singh | पोस्ट किया
इस्लामी कैलेंडर के अनुसार साल का पहला महीना मुहर्रम होता है इस मोहर्रम के महीने को गम का महीना भी कहा जाता है मोहर्रम के दसवे दिन आशूरा मनाया जाता है और इसे इसी दिन मुहर्रम मनाया जाता है इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन को इसी मुहर्रम के महीने में कर्बला की जंग में परिवार और दोस्तों के साथ शहीद कर दिया गया था कर्बला की जंग हजरत इमाम हुसैन और बादशाह यजीद के बीच हुई थी इस्लामिक मान्यताओं में मुहर्रम के महीने में दसवें दिन ही इस्लाम की रक्षा के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी इसे ही आशूरा कहा जाता है
0 टिप्पणी