जीवन में हसना बहुत जरुरी है , क्योंकि हसना ही एक मात्र ऐसा नेचुरल उपाय है जिससे आप खुद को बीमारियों से दूर रख सकते हो और खुद को तनावमुक्त बना सकते हो | ख़ास तौर पर बढ़ती तकनीकीकरण और व्यवस्तता के कारण जिस प्रकार सभीहसना मुस्कुराना भूल गए है ऐसे में संता - बंता जोक्स काम आते है | इसलिए आज हम आपको सबसे अच्छे संता - बंता जोक्स के बारें में बताते है |
Loading image... (courtesy-youtube)
- पत्नी सब्जी लेते समय पति से बोली -
पत्नी - 2 किलो मटर ले लूं ?
पति - ले लो..
पत्नी - मैं तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूं,
पूछ रही हूं,
क्या छील लोगे इतनी ?
Loading image... (courtesy-Newdesignfile)
- संता पुलिस में भर्ती हो गया
उसने इंस्पेक्टर को फोन लगाया -
साहब यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी है,
इंस्पेक्टर - क्यों?
संता - जी उसका पति पोंछा लगे हुए गीले फर्श पर चलने लगा था
इंस्पेक्टर - तो तुमने उस औरत को गिरफ्तार किया?
संता - जी नहीं, अभी फर्श सूखा नहीं है |
Loading image... (courtesy-GifImage)
- संता - याराआज क्या बनाऊं ?
बंता - आलू है ?
संता - नहीं
बंता- पनीर है ?
संता - नहीं
बंता - अण्डा है ?
संता- नहीं
बंता - मीट है ?
संता- नहीं
बंता - ताला है ?
संता - है
पति -
.
.
.
तो किचन में लगा दे!!!