बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा के registration की क्या प्रक्रिया है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया | शिक्षा


बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा के registration की क्या प्रक्रिया है ?


0
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


BPSC (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ) परीक्षा के आवेदन शुरू हो गए हैं | आवेदक ऑनलाइन registration कर सकते हैं | इसकी तारीख 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है | जो भी इस परीक्षा फॉर्म को भरना चाहें वो BPSC की official वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाकर अपना registration कर सकते हैं। इस परीक्षा की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2018 रखी गई है |

महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन की शुरू तारीख -15 अक्टूबर, 2018
आवेदन की आखिरी तारीख - 6 नवंबर 2018
फीस भरने की आखिरी तारीख - आवेदन फीस 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जमा की जा सकती है |

आयु सीमा :-
- सामान्य कैटेगरी वालों के लिए 21 साल से 37 साल है।
- रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों आयु में छूट सरकारी नियम के अनुसार दी जाएगी।

योग्यता :-
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री |

चयन प्रक्रिया :-
- आवेदकों का चुनाव लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा |
- परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे जिसमें हर एक प्रश्न एक नंबर का होगा।

ऐसे करें registration :-
- सबसे पहले bpsc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- 'apply online' पर क्लिक करें।
- सभी जानकारी भरें।
और प्रिंटआउट लेना न भूले |

Letsdiskuss


0
0

');