Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


क्या सर के उड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं?


32
0




Occupation | पोस्ट किया


जी हाँ बिल्कुल सर के उड़े हुई बाल को वापस आ सकते है, यानि कि कुछ पुरुषो के सर पर बाल नहीं होते है, वह गंजे होते है ।उन्हें अपने गजेंपन सर मे प्याज़ को काटकर मे 5-10 मिनट रोज रगड़ना चाहिए जिससे धीरे -धीरे उनके सर के उड़े हुये बाल वापस आ जाएंगे।

इसके अलावा सर के उड़े हुये बालो को फिर से वापस पाने के लिए सर पर जैतून का तेल, नारियल का तेल रोज लगाने से सर पर बाल वापस से उगने लगते है।

सर के उड़े हुये बालो को फिर से वापस पाने के लिए भंगराज का तेल रोजाना लगाने से बाल वापस से धीरे -धीरे उड़ने लगते है।Letsdiskuss


16
0

| पोस्ट किया


अक्सर आपने बहुत से लोगों को देखा होगा जिनके सर के बाल पूरी तरह से उड़ जाते हैं तथा वह बाल वापस पाने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट करवाते हैं लेकिन फिर भी उनके बाल वापस नहीं आ पाते तो घबराने की कोई बात नहीं है आज मैं आपको यहां पर कुछ नेचुरल तरीके बताऊंगी जिनके द्वारा आप अपने सर के उड़े हुए बाल वापस पा सकते हैं।

यदि आप भी सर के उड़े हुए बाल वापस पाना चाहते हैं तो आप लेवेंडर के फूल से बने हुए लेवेंडर ऑयल को लगाकर 1 महीने के अंदर सर पर फिर से बाल उगा सकते हैं।Letsdiskuss


15
0

| पोस्ट किया


दोस्तों बाल लोगों की खूबसूरती में चार चाँद लगाते है पर यदि बाल झरना शुरू हो जाए और बहुत अधिक मात्रा में बाल झड़ चुके हैं तो क्या सर के झड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं। तो इसका जबाब है जी हाँ सर के झड़े हुए बाल की वापस आ सकते हैं। यदि आपके बाल किसी बीमारी के कारण नहीं झड़े हैं तो वह दवाइयों से कुछ ही महीनों में आपके बाल आ सकते हैं।झड़े हुए बाल को उगाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी हैं। जिसमें जैतून के तेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नीम का तेल इस तीनों को मिक्स करके लगा के रखे और 20 से 25 मिनट के बाद धो दें। ऐसा करने से कुछ ही हफ्तों में आपके सिर पर बाल आ जाएंगे।

Letsdiskuss


15
0

');