क्या सर के उड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं?

logo

| Updated on November 19, 2022 | Health-beauty

क्या सर के उड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं?

3 Answers
236 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 18, 2022

जी हाँ बिल्कुल सर के उड़े हुई बाल को वापस आ सकते है, यानि कि कुछ पुरुषो के सर पर बाल नहीं होते है, वह गंजे होते है ।उन्हें अपने गजेंपन सर मे प्याज़ को काटकर मे 5-10 मिनट रोज रगड़ना चाहिए जिससे धीरे -धीरे उनके सर के उड़े हुये बाल वापस आ जाएंगे।

इसके अलावा सर के उड़े हुये बालो को फिर से वापस पाने के लिए सर पर जैतून का तेल, नारियल का तेल रोज लगाने से सर पर बाल वापस से उगने लगते है।

सर के उड़े हुये बालो को फिर से वापस पाने के लिए भंगराज का तेल रोजाना लगाने से बाल वापस से धीरे -धीरे उड़ने लगते है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 18, 2022

अक्सर आपने बहुत से लोगों को देखा होगा जिनके सर के बाल पूरी तरह से उड़ जाते हैं तथा वह बाल वापस पाने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट करवाते हैं लेकिन फिर भी उनके बाल वापस नहीं आ पाते तो घबराने की कोई बात नहीं है आज मैं आपको यहां पर कुछ नेचुरल तरीके बताऊंगी जिनके द्वारा आप अपने सर के उड़े हुए बाल वापस पा सकते हैं।

यदि आप भी सर के उड़े हुए बाल वापस पाना चाहते हैं तो आप लेवेंडर के फूल से बने हुए लेवेंडर ऑयल को लगाकर 1 महीने के अंदर सर पर फिर से बाल उगा सकते हैं।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 18, 2022

दोस्तों बाल लोगों की खूबसूरती में चार चाँद लगाते है पर यदि बाल झरना शुरू हो जाए और बहुत अधिक मात्रा में बाल झड़ चुके हैं तो क्या सर के झड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं। तो इसका जबाब है जी हाँ सर के झड़े हुए बाल की वापस आ सकते हैं। यदि आपके बाल किसी बीमारी के कारण नहीं झड़े हैं तो वह दवाइयों से कुछ ही महीनों में आपके बाल आ सकते हैं।झड़े हुए बाल को उगाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी हैं। जिसमें जैतून के तेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नीम का तेल इस तीनों को मिक्स करके लगा के रखे और 20 से 25 मिनट के बाद धो दें। ऐसा करने से कुछ ही हफ्तों में आपके सिर पर बाल आ जाएंगे।

Loading image...

0 Comments
क्या सर के उड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं? - letsdiskuss