आज कल इतनी बीमारियां हो गई हैं, कि समझ नहीं आता कौन सी बीमारी किसके कारण हो रही हैं | किस इंसान को कौन सी बीमारी कब हो जाए कोई भरोसा नहीं | वर्तमान समय में बीमारियां होना जितना आसान हो गया हैं, उससे कही ज्यादा मुश्किल ये जानना हो गया हैं, कि बीमारियां किस कारण से हो रही हैं |
आप Chronic obstructive pulmonary disease के बारे में जानना चाहते हैं | कई लोगो को तो इस बीमारी का नाम भी नहीं पता होगा | आपको हम बताते हैं Chronic obstructive pulmonary disease होती क्यों हैं, और किस कारण से होती हैं | अगर किसी को Chronic obstructive pulmonary disease हैं, तो यह smoking करते समय होने वाले धुंए से होती हैं, जो एक खतरनाक दिल के रोग को जन्म देती हैं |
Chronic obstructive pulmonary disease कैसे होती हैं ?
अगर आप smoking करते हैं, या आपके साथ रहने वाले लोगों में कोई Smoking करता हैं, तो आप इस बात से सावधान हो जाएं कि आपका या आपके आस-पास रहने वाले लोगो का smoking करना Chronic obstructive pulmonary disease का कारण बन सकता हैं |
आपको बता दें Chronic obstructive pulmonary disease बच्चों में होती हैं | अगर आप smoking करते हैं, तो आप अपने आप को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, साथ ही आप अपने बच्चे की ज़िंदगी को भी खतरे में डाल रहें हैं |
एक रिपोर्ट के अनुसार - "निष्कर्षो से यह पता चला है, कि बचपन से धूम्रपान वाले व्यक्ति के संपर्क में रहने वाले बच्चों को 31% Chronic obstructive pulmonary disease से मरने का खतरा अधिक होता है "
धूम्रपान करना हानिकारक हैं, जो करता हैं, उसको तो हैं ही साथ ही उन्हें भी हैं जो उनके साथ रहते हैं |
(Courtesy : The Lancet )