Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


बधाई हो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की ?


0
0




Creative director | पोस्ट किया


बधाई हो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में बेहद सफल रही है । फिल्म में आयुष्मान खुर्राना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आ रहे हैं । फिल्म की कहानी संयुक्त परिवार की है जिसमे रिटायर पति पत्नी एक बार फिर से माता पिता बनने वाले हैं । जी हाँ ! जितना आपको झटका लगा है यह सुनकर उससे कही ज्यादा इनके बच्चो को भी लगा । यही चिंता और समाधान का इलाज इस फिल्म का आधार है ।

Letsdiskuss

अमित रविन्दरनाथ शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी रिलीज़ के तीसरे हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है । फिल्म अपने बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के साथ हिट फिल्म की गिनती में शामिल हो चुकी है । फिल्म न केवल लोगों के द्वारा बल्कि क्रिटिक के द्वारा भी हिट करार दी गयी है । इस फिल्म को देखकर ऐसा लगता है जैसे आयुष्मान खुर्राना ने इतिहास फिर से दोहराया है । यह फिल्म उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर की याद दिलाती है, जिसमे आयुष्मान खुर्राना ने कुछ इसी तरह का किरदार निभाया था । विक्की डोनर की कहानी भी समाज की रूढ़िवादिता के खिलाफ थी, उस कहानी में भी कुछ ऐसे निर्णयों को लिया गया था जो 'लो क्या कहेंगे' की अवधारणा को पीछे छोड़कर लिए गए थे ।

Badhaai-ho-letsdiskuss

बधाई हो की कहानी भी कुछ ऐसी ही है जिसमे 'लोग क्या कहेंगे,' ;'हम जवाब क्या देंगे' आदि अवधारणाओं से लड़कर उन्हें पीछे छोड़ा गया है । यह फिल्म हर तरह से एक पारिवारिक फिल्म है जिसे आप सभी को भी अपने परिवार के साथ जरूर देखने जाना चाहिए ।


0
0

');