Teacher | पोस्ट किया |
Home maker | पोस्ट किया
दलिया से हम जरुरी नहीं कुछ मीठा ही बनाए | बच्चे मीठा पसंद करते हैं, पर कुछ बच्चे नमकीन पसंद करते हैं, और ऐसे बच्चों के लिए आप नमकीन दलिया बना सकते हैं |
0 टिप्पणी
head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया
दलिया जैसे ही नाम सुनते हैं, अक्सर बच्चों के मुँह बन जाते हैं | बच्चों के क्या बड़ों के भी मुँह बन जाते हैं | अक्सर होता यही हैं, जो चीज़ स्वास्थ के लाभदायक होती हैं, उन्हें कोई भी खाना पसंद नहीं करता | दलिया नाश्तें में खाने वाली ऐसा आहार हैं, जो स्वास्थ और सेहत दोनों से भरपूर होता हैं |
आइये आपको हम दलिया से कुछ ऐसा बनाना बनाते हैं, जिससे बच्चे इसको ख़ुशी से खा सकते हैं | हम आपको आज दलिया स्ट्राबैरी पुडिंग बनाने की विधि बताते हैं |
सामग्री :-
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर बच्चे दलिया खाते-खाते ऊब जाते हैं और फिर दलिया खाने से बचने के लिए दूर भागते हैं यदि आप कभी बच्चा दलिया खाने से दूर भागता है तो मैं आपको यहां पर बताऊंगी कि आप दलिए से कौन-कौन सी नई रेसिपी बना सकते हैं जो बनाने में भी आसान हो सकती है और खाने में भी काफी स्वादिष्ट होता है दोस्तों आप दलिए से दलिया खिचड़ी, और मिक्स वेजिटेबल से बनी नमकीन खिचड़ी, या फिर मीठा दलिया बना सकते हैं क्योंकि जिन बच्चों को मीठा खाना पसंद होता है वह बच्चा आसानी से मीठा दलिया खा लेगा।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
चलिए जानते हैं कि आप दलिया को कैसे बना सकते हैं जो बच्चों को काफी अच्छा लगे। अक्सर बच्चे रोज रोज वही दलिया खाकर बोर हो जाते हैं इसीलिए आज आप छोटे बच्चों को दलिया की खीर बनाकर भी खिला सकते हैं। जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और शरीर की कमजोरी भी दूर होती है। इसके अलावा आप दलिया की खिचड़ी बना सकते हैं जिसमे आलू, टमाटर, मटर डाल कर उसको फ्राई कर सकते हैं. दलिया को चाय के साथ खाने में बहुत ही अच्छा लगता है ऐसा लगता है कि हम खीर खा रहे हो। दलिया छोटे बच्चों के लिए बहुत ही पौष्टिक मानी जाती है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
यदि आप भी दलिया खा -खाकर ऊब चुके है तो मै आपको दलिया से कुछ नया बनाने की रेसिपी बताऊगी तो आप मीठी दलिया बना सकती है -
मीठी दलिया बनाने के लिए समाग्री -
दलिया 1कप
दूध 1कप
चीनी 1कप
किसमिश
काजू, बादाम (कटे हुये )
मखाना
घी
मीठी दलिया बनाने की रेसिपी -
सबसे पहले कड़ाही क़ो गैस चूल्हा मे चढ़ा दें, ज़ब कड़ाही गर्म हो जाये तो उसमे घी डालकर दलिया क़ो सुनहरा होने तक फ्राई कर ले और उसके बाद कड़ाही मे पानी डालें और चीनी डाले फिर भूनी हुयी दलिया डालें उसके बाद ज़ब दलिया अच्छे से पक जाये तो दूध डालकर उसमे कटे हुये ड्राई फ्रूट्स किशमिश, काजू, बादाम डाले, इस तरह से गरमा गर्म दलिया बनकर तैयार हो जाती है।
0 टिप्पणी