Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


दिल्ली में सबसे अच्छी मेहँदी कहा लगाई जाती है ?


0
0




Creative director | पोस्ट किया


कहते हैं मेहँदी जितनी खुशबूदार और ताज़ी हो उतना ही गहरा रंग आपके हाथों पर छोड़ जाती है । चाहे रक्षाबंधन हो या करवाचौथ या दीवाली और कोई शादी, महिलाओं के मेहँदी लगाने का शौक हर शौक से ऊपर है । दिल्ली की बात करें तो यहाँ एक से बढ़कर एक मेहँदी आर्टिस्ट हैं जिनसे आप बेहद खूबसूरत मेहँदी लगवा सकते हैं । मेहँदी महिलायें रोज रोज तो नंही लगवाती परन्तु जब लगवाती हैं तो केवल यह चाहतीं है की मेहँदी इतनी सुन्दर लगे की देखने वालो के मुँह से केवल वाह! वाह! निकले । दिल्ली में ऐसी ही कुछ जगह हैं जहाँ नए नए डिज़ाइन की मेहँदी लगाई जाती है जो आपके हाथो में चार चाँद लगा देती है ।


Letsdiskuss

करोल बाग़

करोल बाग़ जितना अपने कपड़े व साज सज्जा के लिए प्रचलित है उतना ही मेहँदी के लिए भी है । यहाँ मुख्य मार्किट में ही एक से बढ़कर एक मेहँदी आर्टिस्ट बैठते हैं जो आपके शौक के मुताबिक ही मेहँदी लगाते हैं । यहाँ आप 100 रूपये में मेहंदी लगवा सकते हैं ।

तिलक नगर

तिलक नगर का मार्किट भी हर समय लोगो से भरा रहता है परन्तु यहाँ अत्यधिक चमक व भीड़भाड़ त्योहारों के समय देखी जा सकती है जब लोग यहाँ मेहँदी लगवाने आते हैं । यहाँ मेहन्दी के विशेष आर्टिस्ट बैठते हैं जो केवल 50 रूपये में महंदी लगाते हैं ।

Best-mehndi-places-in-delhi-letsdiskuss

कमला नगर

दिल्ली विश्विद्यालय के पास बसा यह बाजार अपने, और कहीं न मिलने वाले सामान के लिए प्रचलित है । यहाँ बढ़े गोल चक्कर पर ढेरो मेहन्दी आर्टिस्ट इकट्ठा होकर मेहँदी लगाते हैं । यहाँ राजस्थानी, मुगलई, अरेबिक हर तरह की मेहँदी लगाई जाती है । मेहँदी के दाम यहाँ 50 से 75 हैं जो त्यौहार और डिज़ाइन एक हिसाब से बढ़ते घटते रहते हैं ।

Best-mehndi-places-in-delhi-letsdiskuss

लाजपत नगर

पूरी दिल्ली में सबसे ज्यादा हटके और यूनिक मेहँदी यहाँ लगाई जाती है । यहाँ कुंदन मेहँदी से लेकर ग्लिटर मेहँदी भी लगाई जाती है । मेहँदी लगवाने वालों का बढ़ा जमावड़ा इस मार्किट में लगता है । यहाँ मेहँदी के दाम 100 रूपये से 1000 रूपये तक हैं, जो पूर्ण रूप से डिज़ाइन पर आधारित होते हैं ।

रामफल चौक

अपने खानपान के लिए मशहूर द्वारका सेक्टर 7 का रामफल चौक करवाचौथ के समय मेहँदी का मानो अड्डा बन जाता हो । यहाँ आपको ढेरों मेहँदी आर्टिस्ट मेहँदी लगाते दिखेंगे जिनसे अनेकों लोग मेहँदी लगवाने लाइनों में बैठे रहते हैं । यहाँ 50 से 75 रूपये में मेहँदी लगवाई जाती है ।



0
0

');