Blogger | पोस्ट किया
जापान एक जाना माना देश है जो की इंडस्ट्रीज में बहुत ही आगे है। एक वक्त था जब जापान में निर्मित इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स ने दुनिया को दीवाना कर दिया था। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी यह देश अन्य देशों के मुकाबले काफी आगे है और यहां की कम्पनिया विश्व में अपनी तकनीकों की वजह से काफी प्रसिद्ध है। अगर मोबाइल फोन के मार्केट को देखा जाए तो यहां पर काफी कम्पनिया है जो ख्यातनाम है पर इस मार्केट में चीन जापान से आगे है।
सौजन्य: गाइडेबल
आखिर क्या वजह है की चीन ने इस मार्केट में जापान को पीछे छोड़ दिया है। आइये जानते है कुछ वजह:
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जापान देश इतना विकसित है लेकिन फिर भी मोबाइल फोन बनाने में चाइना से पीछे क्यों है चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं सबसे पहले बता दें कि चाइना का पॉपुलेशन सबसे अधिक है इस वजह से चाइना में प्रोडक्शन भी अधिक होता है बल्कि जापान में बहुत ही कम पॉपुलेशन है इसलिए प्रोडक्शन में कमी होती है, जापान की किसी भी प्रोडक्ट की क्वालिटी होती है जबकि चाइना के प्रोडक्ट की क्वालिटी नहीं होती जापान के प्रोडक्ट थोड़ी महंगी होते हैं यही वजह है कि जापान को नुकसान उठाना पड़ता है।
0 टिप्पणी