क्या चीन ने अपनी सेना युद्ध के लिए भेज द...

P

| Updated on June 3, 2020 | News-Current-Topics

क्या चीन ने अपनी सेना युद्ध के लिए भेज दी है ?

1 Answers
425 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on June 3, 2020

भारत और चीन के बीच कई दिनों से सीमा विवाद को लेकर मामला गर्म होता जा रहा है कई बार भारत और चीन के सैनिकों में आपसी हाथापाई भी हो चुकी है ऐसे में मामले की गंभीरता दिनों दिन बढ़ती जा रही है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, चीन से बड़ी संख्या में सैनिकों को LAC पर भेजा गया है.आज की स्थिति में सैन्य वार्ता चल रही है और 6 जून को वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के स्तर पर वार्ता होने वाली है. भारत कूटनीतिक और सैन्य स्तर की बाचतीच के माध्यम से विवाद हल करने की उम्मीद कर रहा है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि अच्छी खासी संख्या में वहां चीन के लोग भी आ गए हैं लेकिन भारत ने भी अपनी ओर से जो कुछ भी करना चाहिए वह किया है. सेना के प्रमुख से बात करना और चीन के द्वारा अपनी सेना के प्रमुखों को बातचीत के लिए भेजना यह बात दर्शाता है कि मामला काफी आगे तक बढ़ चुका है अब देखना यह होगा कि भारत अपनी कूटनीतिक प्रयासों से चीन को सीमा से बाहर खदेड़ पाएगा या नहीं...
Loading image...
0 Comments