डिजिटल लेनदेन और उसकी धोखाधड़ी से कैसे बचे ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


हीना खान

Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया |


डिजिटल लेनदेन और उसकी धोखाधड़ी से कैसे बचे ?


0
0




Chef at Hotel Radisson | पोस्ट किया


वर्तमान समय में डिजिटल लेनदेन लोगो के लिए जितना आसान व सुविधाजनक बन रहा है उतना ही लोगो को इससे कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है| डिजिटल लेनदेन मानव जीवन में समय बचाने और कम मेहनत में जल्दी काम होने का एक आसान तरीका है |डिजिटल लेनदेन ने मनुष्य को इतनी सुविधा प्राप्त करवा दी है की लोग अब बैंक जाना ही नहीं चाहते,वो हर काम अपने मोबाइल से ऑनलाइन करना पसंद करते है |

चाहे कोई ट्रांजेक्शन हो या बैंक से पैसे निकालने हो बस सब ऑनलाइन ही काम चाहते है |जहा ऐसा काम लोगो को सुविधा देता है वही डिजिटल मार्केटिंग में कई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है |आज कल ऑनलाइन मार्केटिंग इतनी बढ़ गए है की लोग शॉपिंग करने के लिए भी ऑनलाइन आर्डर ही करना पसंद करते है |

जितना यह तरीका आसान है उतना ही यह ये लोगो की परेशानी का कारण बनता जा रहा है |डिजिटल मार्केटिंग में कई धोखादड़ी के मामले सामने आए है और उससे सामन्य उपयोगकर्ता को अपना बैंक बैलेंस खोना पड़ा है | पिछले साल22700 ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमे साल 2017 में155 करोड़ का नुक्सान हुआ |

डिजिटल लेनदेन के धोकाधड़ी से बचने के उपाय :-

1 . गल्ती से अपना ATM पिन व OTP किसी को न बताए |

2 . असुरक्षित जगह पर ATM व क्रेडिट कार्ड का प्रयोग न करे |

3 . धोखादड़ी की होने की आशंका हो तो तुरंत बैंक और पुलिस में संपर्क करे |

4 . यदि आपको लगता है की बैंक के नाम से आया हुआ कोई फ़ोन आपको धोखा देने के लिए है तो उस फ़ोन नंबर को पुलिस तक जरूर पहुंचाए |


Letsdiskuss


4
0

');