Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


क्या दयाबेन अब कभी भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नहीं दिखेंगी?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


सब टीवी का कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी समय से लम्बा चर्चा का विषय बना हुआ है जिसका कारण यह था कि अब इस शो को इसकी मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी कि जरुरत नहीं है और वैसे भी उन्होनें पिछले कुछ समय से मैटरनिटी लीव ली हुई जिसके कारन वह शो में नज़र नहीं आयी |
Letsdiskuss (courtesy-Times of India)
लेकिन अब इस शो को ले कर जब शो के प्रोडूसर से पूछा गया कि क्या दिशा वापस आएगी तो शो के प्रोडूसर असित ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा कि 'इस सवाल के लिए तो मैं ऑनलाइन वोटिंग करवाने वाला हूं। कुछ भी हो सकता है। हो सकता है कि दिशा वकानी वापस आ जाएं। बहुत अच्छे-अच्छे कलाकार हमसे संपर्क कर रहे हैं और हम भी सबसे संपर्क कर रहे हैं।

(courtesy-India Today)
वही असित ने भी बताया कि अभी कुछ भी फैसला नहीं लिया है लेकिन कई एक्ट्रेस के बाद अमी त्रिवेदी को अप्रोच किया गया है। लेकिन इस पूरे मामले पर ऐसी खबरों के आने के बाद अमी त्रिवेदी ने टॉइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था- 'मुझे इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। मेरे दोस्त मुझसे लगातार कह रहे हैं कि तुम इस किरदार के लिए परफेक्ट रहोगी। मुझे अभी तक यह रोल ऑफर नहीं हुआ है और न ही मेकर्स ने मुझसे कोई कॉन्टेक्ट किया। किसी भी एक्टर के लिए दिशा वकानी का रोल करना बड़ी चुनौती होगी।


0
0

');