Loading image... (courtesy-Times of India)
लेकिन अब इस शो को ले कर जब शो के प्रोडूसर से पूछा गया कि क्या दिशा वापस आएगी तो शो के प्रोडूसर असित ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा कि 'इस सवाल के लिए तो मैं ऑनलाइन वोटिंग करवाने वाला हूं। कुछ भी हो सकता है। हो सकता है कि दिशा वकानी वापस आ जाएं। बहुत अच्छे-अच्छे कलाकार हमसे संपर्क कर रहे हैं और हम भी सबसे संपर्क कर रहे हैं।
Loading image...(courtesy-India Today)
वही असित ने भी बताया कि अभी कुछ भी फैसला नहीं लिया है लेकिन कई एक्ट्रेस के बाद अमी त्रिवेदी को अप्रोच किया गया है। लेकिन इस पूरे मामले पर ऐसी खबरों के आने के बाद अमी त्रिवेदी ने टॉइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था- 'मुझे इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। मेरे दोस्त मुझसे लगातार कह रहे हैं कि तुम इस किरदार के लिए परफेक्ट रहोगी। मुझे अभी तक यह रोल ऑफर नहीं हुआ है और न ही मेकर्स ने मुझसे कोई कॉन्टेक्ट किया। किसी भी एक्टर के लिए दिशा वकानी का रोल करना बड़ी चुनौती होगी।