क्या दयाबेन अब कभी भी तारक मेहता का उल्ट...

R

| Updated on May 2, 2019 | Entertainment

क्या दयाबेन अब कभी भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नहीं दिखेंगी?

1 Answers
676 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on May 2, 2019

सब टीवी का कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी समय से लम्बा चर्चा का विषय बना हुआ है जिसका कारण यह था कि अब इस शो को इसकी मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी कि जरुरत नहीं है और वैसे भी उन्होनें पिछले कुछ समय से मैटरनिटी लीव ली हुई जिसके कारन वह शो में नज़र नहीं आयी |
Loading image... (courtesy-Times of India)
लेकिन अब इस शो को ले कर जब शो के प्रोडूसर से पूछा गया कि क्या दिशा वापस आएगी तो शो के प्रोडूसर असित ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा कि 'इस सवाल के लिए तो मैं ऑनलाइन वोटिंग करवाने वाला हूं। कुछ भी हो सकता है। हो सकता है कि दिशा वकानी वापस आ जाएं। बहुत अच्छे-अच्छे कलाकार हमसे संपर्क कर रहे हैं और हम भी सबसे संपर्क कर रहे हैं।

Loading image...(courtesy-India Today)
वही असित ने भी बताया कि अभी कुछ भी फैसला नहीं लिया है लेकिन कई एक्ट्रेस के बाद अमी त्रिवेदी को अप्रोच किया गया है। लेकिन इस पूरे मामले पर ऐसी खबरों के आने के बाद अमी त्रिवेदी ने टॉइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था- 'मुझे इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। मेरे दोस्त मुझसे लगातार कह रहे हैं कि तुम इस किरदार के लिए परफेक्ट रहोगी। मुझे अभी तक यह रोल ऑफर नहीं हुआ है और न ही मेकर्स ने मुझसे कोई कॉन्टेक्ट किया। किसी भी एक्टर के लिए दिशा वकानी का रोल करना बड़ी चुनौती होगी।

0 Comments