Current Topics

क्या बीजेपी नहीं चाहती भारत पाकिस्तान के...

M

| Updated on February 14, 2023 | news-current-topics

क्या बीजेपी नहीं चाहती भारत पाकिस्तान के अच्छे सम्बन्ध हो?

1 Answers
231 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on February 14, 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह भारत के अच्छे संबंध चाहते हैं। यह पाकिस्तान की जरूरत है,लेकिन यह तब तक मुमकिन नहीं होगा, जब तक भारत में BJPकी सरकार रहेगी। ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने उन आर्थिक लाभों पर बात किया जो दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों के जरिए हासिल हो सकते हैं।

इमरान खान ने कहा, 'मुझे लगता है अच्छे संबंध संभव हैं लेकिन बीजेपी की सरकार हार्डलाइन है और उनके मुद्दे राष्ट्रवाद से जुड़े हुये हैं। राष्ट्रवाद का जिन अगर बोतल से बाहर आ जाए तो उसे वापस बंद करना बहुत मुश्किल हो जाएगा ' भारत के साथ संबंधों को पाकिस्तान की ओर से खराब किया गया है। इमरान खान की सरकार के दौरान ही भारत के साथ ट्रेड रिलेशन खत्म किया गया, इसका जिक्र करते हुए इमरान ने कहा, 'जब भारत ने धारा 370 को खत्म कर दिया और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया गया तो हमें उनके साथ संबंध खत्म करने पड़ेगे।

Article image

0 Comments