Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


फिल्म Raazi की Sehmat कौन हैं और वो कहाँ हैं ?


0
0




Creative director | पोस्ट किया


कौन है सहमत ? कहाँ है वो ? Raazi देखने के बाद यह सवाल हम सभी के मस्तिष्क में बैठ गया है | Sehmat एक काल्पनिक नाम है जो Harinder Sikka ने अपनी किताब Calling Sehmat में एक भारतीय कश्मीरी महिला को दिया | ये भारतीय कश्मीरी महिला कोई आम महिला नहीं थी | इस महिला ने भारत के लिए खुदको दूसरे देश के आगे सौंप दिया |

Harinder Sikka के अनुसार पहली बार उन्होंने सहमत के बारे में 1991 में कारगिल युद्ध में सुना | दूसरी बार उन्होंने उसके बारे में दिल्ली के एक होटल में कॉर्पोरेट अफेयर्स के डायरेक्टर के मुँह से सुना और उन्होंने Sehmat से मिलने का फैसला कर लिया | सहमत से मिलकर Harinder ने आठ साल लगा दिए उसकी कहानी को पन्नो में समेटने में |

सहमत 20 वर्षीय कश्मीरी मुस्लिम थी | सहमत के पिता कश्मीर के रहने वाले थे जिनका बहुत नाम व रूतबा था | सहमत की शादी उसके पिता ने एक पाकिस्तानी आर्मी अफसर से कराई ताकि सहमत भारत के लिए पाकिस्तान की जासूसी कर सके | सहमत वहा रही और उनकी दी हुई खबरों के कारण ही भारत 1971 का युद्ध जीत INS Viraat को पाकिस्तान से बचाने में कामयाब हुआ था |
Harinder Sikka बताते है " जब में सहमत से मिला तो वो कुछ बोल नहीं रही थी ,उन्हें देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगा की वह इतनी बहादुर है जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर देश की रक्षा की | सहमत अब मर चुकी है और उनके बेटे का कहना है की जल्द ही वह उनकी असली तस्वीर लोगो को दिखा देंगे |”

Letsdiskuss


1
0

');