अब अमेरिकी कंपनी Fitbit ने भारत में भी अपना Fitbit Charge 3 बैंड को बाज़ारो में उतार दिया है | अमेरिकी कंपनी फिटबिट ने दावा करते हुए कहा की Fitbit Charge 3 बैंड उनका सबसे ज्यादा बिकने वाला और सबके लिए बेहद किफायती है | साथ ही उन्होंने ने बताया की यह 'चार्ज' फैमिली ऑफ डिवाइस का लेटेस्ट एडिशन है | यह सबसे बेस्ट और अच्छा फिटनेस ट्रैकर है , और इसकी बैटरी लाइफ करीब करीब सात दिनों तक की है|
इस फिटनेस ट्रैकर को भारत में 13,990 रुपए की कीमत पर भारत में उतारा गया है | आप आसानी से इसे क्रोमा , रिलायंस और हेलियोस और सभी ऑनलाइन रिटेलर्स के पास आसानी से पा सकते है | इस स्मार्ट वॉच का लुक आपको ग्रेफाइट ऐल्युमिनियम केस में ब्लैक और रोज गोल्ड ऐल्युमिनियम केस में ब्लू-ग्रे कलर में मिलेगा |
आपको बता दे की वहीं 'फिटबिट चार्ज 3' का स्पेशल एडिशन स्मार्ट वॉच को 15,999 रुपए की कीमत पर भारत के बाज़ार में उतारा गया है। इस स्मार्टवॉच में आपको सभी अडवांस्ड फीचर्स के साथ साथ सेंसर टेक्नोलॉजी - एसपीओ2 का सेंसर भी मिलेगा , कंपनी का कहना है की इससे मिले डाटा को फिटबिट लैब्स स्लीप स्कोर बीटा में फीड किया जाएगा ताकि भविष्या में आगे स्मार्ट वॉचेस में और बेहतर बदलाव किये जा सके |