रावण का मंदिर कोन से राज्य मे है?

logo

| Updated on October 3, 2022 | Education

रावण का मंदिर कोन से राज्य मे है?

2 Answers
2,317 views
logo

@anitapandey6092 | Posted on March 8, 2022

राजस्थान के जोधपुरमें रावण का मंदिर है l यहां के कुछ समाज विशेष के लोग रावणका पूजन करते हैं और खुद कोरावण का वंशज मानते हैं l यही कारण है कि यहां के लोग दशहरा के अवसर पर रावणका दहन करने के बजाएरावण की पूजा करते हैं l जोधपुर जिले के मन्दोदरी क्षेत्रमें रावण एवं मन्दोदरी के विवाह स्थल पर आज भी रावण की चवरी नामक एक छतरी मौजूद है l पुरातत्व विभाग की देखरेख में उसका प्रबंधन हो रहा है l शहर के चांदपोल क्षेत्र में स्थित महादेव अमरनाथ एवं नवग्रह मंदिर परिसर में रावण के आराध्य देव शिव एवं आराध्य देवी खारान्ना की मूर्तियां पहले से स्थापित हैं और इसी परिसर में अब रावण का मंदिर बनाया गया है l

Loading image...

और पढे- रावण का अंतिम संस्कार किस स्थान पर हुआ था?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 2, 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दशहरा के दिन हमारे भारत देश में रावण का दहन किया जाता है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि हमारे भारत देश में वह कौन सा राज्य है जहां पर रावण का मंदिर बना हुआ है। जी हां दोस्तों राजस्थान के जोधपुर में रावण का मंदिर बना हुआ है। यहां के लोग रावण की पूजा करते हैं। और दशहरे के दिन रावण की दहन करने की बजाए इस दिन यहां के लोग रावण के भक्ति में लीन हो जाते हैं।इसके अलावा हमारे भारत देश में बहुत से शहरों में रावण की पूजा की जाती है।Loading image...

0 Comments
रावण का मंदिर कोन से राज्य मे है? - letsdiskuss