राजस्थान के जोधपुरमें रावण का मंदिर है l यहां के कुछ समाज विशेष के लोग रावणका पूजन करते हैं और खुद कोरावण का वंशज मानते हैं l यही कारण है कि यहां के लोग दशहरा के अवसर पर रावणका दहन करने के बजाएरावण की पूजा करते हैं l जोधपुर जिले के मन्दोदरी क्षेत्रमें रावण एवं मन्दोदरी के विवाह स्थल पर आज भी रावण की चवरी नामक एक छतरी मौजूद है l पुरातत्व विभाग की देखरेख में उसका प्रबंधन हो रहा है l शहर के चांदपोल क्षेत्र में स्थित महादेव अमरनाथ एवं नवग्रह मंदिर परिसर में रावण के आराध्य देव शिव एवं आराध्य देवी खारान्ना की मूर्तियां पहले से स्थापित हैं और इसी परिसर में अब रावण का मंदिर बनाया गया है l
Loading image...