Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


akash chauhan

Founder and CEO | पोस्ट किया |


वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी हैं


0
0




Blogger | पोस्ट किया


2014 के लोकसभा चुनावों में जब भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर 284 सीटें जीत कर सरकार बनाने में कामयाब रही तो पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी के नाम की धाक हो गयी थी। उस वर्ष म्यांमार में आसियान की बैठक से इतर जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई तब ओबामा ने कहा था कि मोदी को हम सबसे बड़ी चुनावी जीत मिली है। लेकिन अब 2019 को देखिये, मोदी ने 2014 की जीत के आंकड़े को भी पार कर लिया है और इस पृथ्वी पर जितने भी लोकतांत्रिक देशों के निर्वाचित राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री हैं उनमें मोदी सबसे ज्यादा मतों से चुने जाने वाले प्रधानमंत्री हैं। यही नहीं मोदी अब विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली नेता भी बन गये हैं।




0
0

Student | पोस्ट किया


हाँ नरेन्द्र मोदी एक वैश्वीक नेता है। आज पुरी दुनीया उनकी कायल है उनके सरकार मे भारत को दुनिया में एक नया सम्मान मिला आज उनके राजनैतिक सफलता के कारण ही पाकिस्तान पुरे दुनिया से अलग थलग पड़ा है।

और भी बहुत सारे तथ्य है जिसके कारण हम मोदी जी को वैश्वीक स्तर का नेता मान सकते है।

(सौ. Pintrest)Letsdiskuss



0
0

');