सरकार ने छूट के साथ-साथ आपको राहत भी दी है आइए जानते हैं:-
सरकार ने इन पर दी है छुट :-
63 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 10 लाख रुपये का लोन बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया
अगले 3 महीने के लिए ATM से कैश निकालना फ्री कर दिया गया है. अगर आप किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकालते हैं तो उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
सरकार ने आधार-पैन लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून 2020 तक कर दी है. अब तक ये डेडलाइन 31 मार्च थी. कहने का मतलब ये है कि आप 30 जून 2020 तक आधार और पैन की लिंकिंग करा सकते हैं.
वित्त वर्ष 2018-19 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है. इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2020 थी. लेट पेमेंट्स के लिए ब्याज दर को 12 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी कर दिया गया है.
इन चीजों पर मिली है राहत :-
अगले तीन महीने तक हर व्यक्ति को 5 किलो चावल, 1 किलो दाल मिलेगी.
अगले तीन महीने तक 20 करोड़ महिला जनधन अकाउंट धारकों को 500 रुपये प्रति महीने मिलेंगे.
मनरेगा के तहत मजदूरी भी बढ़ेगी, 5 करोड़ परिवारों को मिलेगा फायदा
बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे.
1.70 लाख करोड़ रुपये की पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मदद मिलेगी.
उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ BPL परिवारों को तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर मिलेगा.