Advertisement

Advertisement banner
Current Topicsक्या केजरीवाल को जिता कर हिंदुओं ने अपने...
A

| Updated on February 13, 2020 | news-current-topics

क्या केजरीवाल को जिता कर हिंदुओं ने अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारी है?

1 Answers
P

@poojamishra3572 | Posted on February 13, 2020

11 फरवरी को दिल्ली विधानसभी चुनाव के परिणामों की घोषणा की गयी। जिसमें से दिल्ली की 70 सीटों में से 63 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपना दबदबा कायम करते हुए दोबारा जीत दर्ज़ की और दिल्ली में अपनी सरकार बनाई। इस जीत से दिल्ली की जानता ने अपने मन की बात तो कह दी और बता दिया की अब कांग्रेस और बीजेपी उनकी पहली पसंद नहीं है । मगर कही न कही सोचने वाली बात यह है की अभी भी आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था अभी भी 8 सीटों पर बीजेपी ने अपना हाथ जमाया हुआ है जिससे यह बात भी मन में आती है कही न कही दिल्ली की जनता अभी भी असमंजस में थी की किस सीट से किसे जिताया जाया।साल 2020 में दिल्ली विधानसभी चुनाव किसी काटें की टक्कर से कम नहीं था।


Article image


अब देखना बेहद रोचक होगा की आने वाले इन 5 सालों में भी केजरीवाल दिल्ली को जनता को अपने मेनिफेस्टो में किये गए वादों का तोहफा देते रहेंगे या फिर इस बार दिल्ली की सियासत में नया रंग देखने को मिलेगा।या एक बार फिर दिल्ली को मात्र केजरीवाल की सरकार में मुफ्त का खाने खिलाने की आदत रहेगी यही ताने साल सोशल मीडिया पर दिखाई देंगे।


0 Comments