Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
मोदी सरकार ने फिर से एक बार दिल्ली गद्दी संभाल ली है और नए मंत्रियों का चयन भी कर लिया है। वैसे तो मोदीजी हर बार यही करते है की मंत्री चाहे कोई भी हो काम तो मोदीजी ही करेंगे चाहे विदेशमंत्री हो या गृहमंत्री या फिर वित्तमंत्री। इस बार विदेश मंत्री के तौर पर एस जयशंकर के नियुक्ति की गई है जो की इस मंत्रालय से काफी वक्त से जुड़े हुए भी है और उन्हें मंत्रालय का अनुभव भी है।
सौजन्य: हिन्दू
एस जयशंकर की इस पद पर नियुक्ति काफी अहम मानी जाती है क्यूंकि काफी सारे इंटरनेशनल मसलो में उन्होंने अपने अनुभव के जोर पर अहम भूमिका निभाई है।
0 टिप्पणी