Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


manish singh

phd student Allahabad university | पोस्ट किया |


हवाई जहाज कैसे उड़ते हैं?


4
0




| पोस्ट किया


हर व्यक्ति के मन में होता है कि आखिर यह हवाई जहाज उड़ता कैसे है तो आइए आज हम आपको बता दे रहे हैं कि हवाई जहाज जब ऊपर की ओर उड़ते हैं तब ऊपर की हवा तेजी से निकलती है और दवाओं से नीचे मौजूद हवा का दाम कम हो जाता है वहीं पर एक लिफ्ट बल होता है और इनमें लिफ्ट बल नामक उत्पन्न करने की क्षमता होती है जो प्लेन को ऊपर की ओर ढकेल ता है और प्लेन का जो लिफ्ट फोर्स भाग होता है वह काफी ज्यादा हो जाता है इसीलिए प्लेन हवा में उड़ सकता है और हवा को उड़ने के बाद सारे बल समान उसी प्रकार हो जाते हैं.।Letsdiskuss


1
0

आचार्य | पोस्ट किया


हवाई जहाज उड़ते हैं क्योंकि वे लिफ्ट नामक एक बल उत्पन्न करने में सक्षम होते हैं जो आम तौर पर हवाई जहाज को ऊपर की ओर ले जाता है। लिफ्ट हवा के माध्यम से हवाई जहाज की आगे की गति से उत्पन्न होती है। यह गति इंजन के थ्रस्ट द्वारा निर्मित होती है |


Letsdiskuss



1
0

| पोस्ट किया


अक्सर आप सभी के मन में यह बात अवश्य आती होगी कि आखिर हवाई जहाज उड़ता कैसे है तो आज मैं आप को बताना चाहती हूं कि हवाई जहाज उड़ने के पीछे का कारण यह है कि जब जहाज आगे बढ़ता है तब पंख के ऊपर का भाग हवा के प्रेशर को कम कर देता है जिसकी वजह से जहाज ऊपर उठ जाता है और एयरफॉयल अपने सामने आने वाली हवा को अलग-अलग बांट देता है और यह ऊपर बहने वाली हवा को कम कर देता है और दोनों एयर स्ट्रीम्स को नीचे की तरफ फोर्स देता है और जब हवा नीचे की तरफ बहती है तब जहाज ऊपर की ओर उठता है यही कारण है हवाई जहाज का हवा में उड़ना।Letsdiskuss


1
0

');