अक्सर आप सभी के मन में यह बात अवश्य आती होगी कि आखिर हवाई जहाज उड़ता कैसे है तो आज मैं आप को बताना चाहती हूं कि हवाई जहाज उड़ने के पीछे का कारण यह है कि जब जहाज आगे बढ़ता है तब पंख के ऊपर का भाग हवा के प्रेशर को कम कर देता है जिसकी वजह से जहाज ऊपर उठ जाता है और एयरफॉयल अपने सामने आने वाली हवा को अलग-अलग बांट देता है और यह ऊपर बहने वाली हवा को कम कर देता है और दोनों एयर स्ट्रीम्स को नीचे की तरफ फोर्स देता है और जब हवा नीचे की तरफ बहती है तब जहाज ऊपर की ओर उठता है यही कारण है हवाई जहाज का हवा में उड़ना।Loading image...