पढ़ाई के साथ पॉकेट ख़र्च कैसे निकाला जा सकता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया | शिक्षा


पढ़ाई के साथ पॉकेट ख़र्च कैसे निकाला जा सकता है?


4
0




Content writer | पोस्ट किया


अधिकतम स्टूडेंट्स चाहते हैं कि उनके पास पापा-मम्मी के भेजे हुए रुपये के अलावा भी कुछ रुपये हों तो अच्छा होता ऐसे में वह अपनी पढाई के साथ-साथ अपनी जेब खर्च को पूरा करने के लिए पार्ट टाइम काम करने की सोचते है जिसके लिए वह न जाने क्या-क्या तिगड़म लगाते है | तो चलिए आपकी परेशानी का हल इस लेख में छुपाहुआ है आज हम आपको वो आसान से टिप्स बताएंगें जिससे आपको पढाई का नुक्सान उठाये बिना अपनी जेब खर्चा निकालने का मौका मिलेगा |

- ज्यादातर बच्चें पूरा टाइम फ़ोन का इस्तेमाल करते है ऐसे में आप ब्लोगिंग और नेटवर्किंग का काम कर के कमाई कर सकते है | इससे आपकी पढाई पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा |
- आजकल देखा गया है लोगों को अपनी फोटो खिचवाना बहुत पसंद है ऐसे में कई ऑनलाइन प्लेटफार्म नए फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस लोगों को फोटोग्राफी से जुड़ें कई मौके देती है जिसमें आप अपने वक़्त के अनुसार काम कर सकते है | ऐसे में आप फोटोग्राफी का ऑप्शन अपना सकते है |
- साल भर कोई न कोई क्विज या कॉलेज फेस्ट चलता है उसके ज़रिये भी कई बच्चें पैसे कमा सकते है | इन कम्पटीशन में अवार्ड के तौर पर अच्छे पासी मिल जाते है |
- एक तरीका यह भी है की आप चाहें तो पम्फलेट बांटकर और पब्लिकेशंस से प्रूफ रीडिंग का काम लेकर भी कमा सकते हैं.|
- आजकल की बढ़ते कम्पटीशन में ट्रांसलेशन का बहुत चलन है ऐसे में अगर आप अपनी कम्युनिटी की या कोई और भाषा जानते है आप ट्रांसलेटर के पद पर भी पार्ट टाइम काम कर सकते है |
Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप पढ़ाई के साथ पॉकेट खर्च कैसे निकाल सकते है ऐसी बहुत सी जगह है जिसे आप पढ़ाई के साथ अपने पॉकेट का खर्च भी निकाल सकते है यदि आपको पढ़ाई - लिखाई का शौक है तों आप छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर भी अपना पॉकेट का खर्च निकाल सकते हैं। या फिर यदि आप को भाषा ट्रांसलेट करना आता है तो आप आर्टिकल लिखकर भी अपना पॉकेट खर्च निकाल सकते हैं।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


Letsdiskussपढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा कमाई करना हर विद्यार्थी चाहता है परंतु उसे यह नहीं पता होता कि आखिर पढ़ाई करने के साथ ही साथ वह ऐसे कौन से काम कर सकते हैं, जिसके माध्यम से उसकी इनकम हो सके। ऐसे कुछ प्रमुख कामों के नाम नीचे आपको बताए जा रहे हैं।

• पढ़ाई करने के साथ-साथ विद्यार्थी अपने खाली समय में आर्टिकल लिखने का काम कर सकते हैं और रोजाना ₹400 से लेकर के ₹500 कमा सकते हैं। आर्टिकल लिखने का काम आपको इंटरनेट से अथवा फ्रीलांसर वेबसाइट से प्राप्त हो जाएगा।

• आप चाहें तो विभिन्न कैप्चा सॉल्व करने वाली वेबसाइट पर अकाउंट बना सकते हैं और कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमा सकते हैं।

• फोन पे जैसी एप्लीकेशन को रेफर कर के आप प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर ₹100 तक की कमाई कर सकते हैं।

• कोरा पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होकर के आप सवाल पूछ कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

• आप चाहे तो इंट्राडे ट्रेडिंग करके रोजाना आसानी से ₹400 से लेकर के ₹500 तक कमा सकते हैं।


1
0

| पोस्ट किया


स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पॉकेट खर्चा निकलना चाहते है तो ऐसे मे स्टूडेंट पार्ट टाइम वर्क फॉर्म होम करके पैसे कमा सकते है कंटेंट राइटिंग वर्क करके पॉकेट खर्चा निकाल सकते है इसके लिए बच्चो क़ो फेसबुक से कंटेंट राइटिंग ग्रुप मे ज्वाइन होकर क्लाइंट से वर्क लेकर क्लाइंट क़ो समय से आर्टिकल लिख कर उन्हें डॉक्यूमेंट फ़ाइल मे आर्टिकल भेज कर ppw के हिसाब से पैसे लेकर स्टूडेंट पढ़ाई के साथ अपना पॉकेट खर्चा निकाल सकते है।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय महंगाई इतनी अधिक बढ़ गई है कि खुद का खर्चा भी निकालना काफी मुश्किल होता जा रहा है खासकर की पढ़ाई करने वाले बच्चों को ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप पढ़ाई करते-करते अपना पॉकेट खर्च कैसे निकाल सकते हैं।

दोस्तों आप रोजाना फ्रीलांसर एप पर आर्टिकल लिखकर एक-दो घंटे का समय निकालकर रोजाना कम से कम 100 ₹200 कमा सकते हैं यह बहुत ही अच्छा तरीका है।

इसके अलावा आप रोजाना लेट्स डिसकस डॉट कॉम पर अपनी गतिविधियां करके 100 से 150 रुपए कमा सकते हैं।

Letsdiskuss


1
0

Occupation | पोस्ट किया


कुछ बच्चे पढ़ाई के साथ -साथ पॉकेट खर्चा निकालने के लिए बहुत से तरीके अपनाते है तो ऐसे मे बुकस्काउटर ऐप पर अपनी पुरानी किताबें बेचकर पैसा कमाकर पॉकेट खर्चा निकाल सकते है, कितनी भी पुरानी किताबें हो इस एप्प पर किताबों के नाम डालकर प्राइस डाल दे, जिस किसी क़ो किताबों की जरूरत होंगी वह आपसे किताबें खरीदेगा और बदले मे आपको पैसे मिल जाएंगे, इस तरह से आप अपना पॉकेट खर्चा निकाल सकते है।Letsdiskuss


1
0

');