वैलेंटाइन डे पर हर लड़की सबसे सुन्दर और ख़ास लगना चाहती है | वैसे तो वैलेंटाइन डे पर हैवी मेकअप करें या लाइट मेकअप करें यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपना दिन कहाँ बिताती है , लेकिन फिर भी कुछ बातें ऐसी है जो ध्यान रखने योग्य है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी मेकअप टिप्स बताएँगे जिससे आप सबसे आकर्षित और अलग लगेगी |
Loading image...
(courtesy -JD Institute )
1- अगर लाइट मेकअप करना हो तो आप -
-सबसे पहले आप फेस वॉश करें और अच्छे से अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। स्किन के पोर्स को ढकने के लिए प्राइमर काइस्तेमाल करें।
- लिप्स पर ग्लॉसी पिंक शेड का इस्तेमाल जरूर करें |
- उसके बाद मस्कारा से फिनिशिंग टच दें।
- अगर आप वैलेंटाइन डे पर स्वीट एंड सिंपल दिखना चाहती थी तो यह लुक आपके लिए बिलकुल ठीक रहेगा |
Loading image...(courtesy -Charlotte Tilbury )
2 - अगर आप ग्लैमरस लुक चाहते है तो -
अगर आप खुद को ग्लैमरस लुक देना चाहते हो तो आप डार्क कलर कि लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते है , जैसे डार्क रेड या डार्क पिंक| अगर आप इसमें भी कोई बदलाव चाहते हो तो आप टिपिकल रेड की जगह बोल्ड बेरी कलर कि लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते है, और परफेक्ट ग्लैमरस लुक के लिए आप लिपस्टिक के साथ साथ लिटिल पिंक ब्लश का इस्तेमाल चीक्स पर कर सकते है |
Loading image... (courtesy -YouTube )
3 - स्मोकी लुक
अगर आप कुछ ज्यादा ग्लैमरस या फिर लाइट मेकअप नहीं करना चाहते हो तो आप स्मोकी लुक का इस्तेमाल कर सकते हो | इस लुक के लिए आपको सिर्फ अपनी आँखों को सवारना है और आंखों को एक्सप्रेसिव लुक देना है | जिसके लिए आपको फेस पर प्राइमर लगाना है और फिर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, और उसके बाद ब्लैक लिक्विड लाइनर लगाएं , और ब्लैक पेसिंल लाइनर को निचले आईलैशेज पर लगाएं, ब्लैक मस्कारा इस्तेमाल करें | होठो पर पिंक या किसी Nude lipstick shade का इस्तेमाल करें |