वैलेंटाइन डे पर कैसा मेकअप करें ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


वैलेंटाइन डे पर कैसा मेकअप करें ?


9
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


वैलेंटाइन डे पर हर लड़की सबसे सुन्दर और ख़ास लगना चाहती है | वैसे तो वैलेंटाइन डे पर हैवी मेकअप करें या लाइट मेकअप करें यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपना दिन कहाँ बिताती है , लेकिन फिर भी कुछ बातें ऐसी है जो ध्यान रखने योग्य है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी मेकअप टिप्स बताएँगे जिससे आप सबसे आकर्षित और अलग लगेगी |

Letsdiskuss

(courtesy -JD Institute )
1- अगर लाइट मेकअप करना हो तो आप -
-सबसे पहले आप फेस वॉश करें और अच्छे से अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। स्किन के पोर्स को ढकने के लिए प्राइमर काइस्तेमाल करें।
- लिप्स पर ग्लॉसी पिंक शेड का इस्तेमाल जरूर करें |
- उसके बाद मस्कारा से फिनिशिंग टच दें।
- अगर आप वैलेंटाइन डे पर स्वीट एंड सिंपल दिखना चाहती थी तो यह लुक आपके लिए बिलकुल ठीक रहेगा |
(courtesy -Charlotte Tilbury )
2 - अगर आप ग्लैमरस लुक चाहते है तो -
अगर आप खुद को ग्लैमरस लुक देना चाहते हो तो आप डार्क कलर कि लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते है , जैसे डार्क रेड या डार्क पिंक| अगर आप इसमें भी कोई बदलाव चाहते हो तो आप टिपिकल रेड की जगह बोल्ड बेरी कलर कि लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते है, और परफेक्ट ग्लैमरस लुक के लिए आप लिपस्टिक के साथ साथ लिटिल पिंक ब्लश का इस्तेमाल चीक्स पर कर सकते है |
(courtesy -YouTube )
3 - स्मोकी लुक
अगर आप कुछ ज्यादा ग्लैमरस या फिर लाइट मेकअप नहीं करना चाहते हो तो आप स्मोकी लुक का इस्तेमाल कर सकते हो | इस लुक के लिए आपको सिर्फ अपनी आँखों को सवारना है और आंखों को एक्सप्रेसिव लुक देना है | जिसके लिए आपको फेस पर प्राइमर लगाना है और फिर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, और उसके बाद ब्लैक लिक्विड लाइनर लगाएं , और ब्लैक पेसिंल लाइनर को निचले आईलैशेज पर लगाएं, ब्लैक मस्कारा इस्तेमाल करें | होठो पर पिंक या किसी Nude lipstick shade का इस्तेमाल करें |


4
0

| पोस्ट किया


वैलेंटाइन डे का दिन उन लड़कियों के लिए सबसे अधिक खास होता है जो अपने प्यार के साथ समय बिताना चाहती है ऐसे में अक्सर उनके मन में यह चिंता लगी रहती है कि उन्हें इस दिन कैसा मेकअप करना चाहिए ताकि वह अपने पार्टनर को खुश कर सकें तो कोई बात नहीं हम आपको यहां पर मेकअप करने के कुछ टिप्स बताएंगे।

यदि आप कोई लाइट मेकअप नहीं करना चाहती है तो आप स्मोकी लुक मेकअप कर सकते हैं इस लुक में आपको केवल अपनी आंखों को सवारना है। इसके अलावा आप यदि ग्लैमरस लुक पाना चाहती है तो आप डार्क कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं।Letsdiskuss


3
0

Occupation | पोस्ट किया


वैलेटाइन डे पर अलग दिखने के लिए कुछ इस तरह मेकअप करे -
मेक-अप करने से पहले चेहरे को फेस वॉश से वॉश कर ले और फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, मॉइश्चराइजर स्किन की ड्राईनेस दूर करता है।

चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद प्राइमर लगाये और प्राइमर स्किन पर मौजूद स्किन पोर्स को फिल करके स्किन को फ्लैट भी बनाता है।

प्राइमर लगाने के बाद चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल जरूर करें, लेकिन याद रखें फाउंडेशन आपकी स्किन टोन के मुताबिक होना चाहिए। फाउंडेशन लगाने के लिए चेहरे पर उसके छोट-छोटे डॉट लगाएं और ब्लैंडिंग स्पंच से उसे अच्छी तरह चेहरे पर लगाये जिससे आपका मेकअप अच्छा
दिखेगा।Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


जैसा कि हम सब जानते हैं कि वैलेंटाइन डे लड़कियों के लिए कितना खास होता है। ऐसे में हर एक लड़की को वैलेंटाइन डे के दिन कुछ अलग ही मेकओवर करना चाहिए जिससे वह बहुत ही सुंदर और गॉर्जियस लगे। इस दिन लड़की को अपने फेस के अकॉर्डिंग ही अपना मेकअप करना चाहिए। वैलेंटाइन डे के दिन लड़की अपने लिप में रेड कलर के लिपस्टिक लगा सकती है जिससे वह बहुत ही खूबसूरत दिखेगी। कुछ लड़कियों को नार्मल मेकअप बहुत अच्छा लगता है। और ऐसे में उन्हें रेड या ब्लैक कलर का ड्रेस सलेक्ट करना चाहिए जो उनके ऊपर बहुत ही अच्छा लगेगा।Letsdiskuss


2
0

');