courtesy-Lifestyle Tips in Hindi| Updated on April 26, 2023 | Health-beauty
गर्मियों में कैसे अपने हाथों की सही देखभाल करें?
@trrishnabhattacharya6847 | Posted on July 10, 2019
courtesy-Lifestyle Tips in Hindi@rahulsharma4122 | Posted on July 11, 2019
1. भारत में गर्मियों में घूमने की जगह मसूरी - Summer vacation in Mussoorie in hindi -
मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक पर्वतीय नगर है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। मसूरी हिमालय की तलहटी में स्थित है, मसूरी अपने माउंटेन की खूबसूरती के लिए मशहूर है।ओर यह देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं । मसूरी उन स्थानों में से एक है जहाॅं लोग बार-बार आते जाते हैं। मसूरी को पहाड़ों की रानी के रूप में बहुत लोकप्रिय है। मसूरी 2000 मीटर और देहरादून से परे 34 किमी की ऊंचाई पर स्थित हैं । मसूरी को घूमने-फिरने के लिए प्रमुख जगह माना जाता है।यहाँ के निवासियों के लिए यह लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन पर्यटन स्थल है। मसूरी अपनी हरी पहाड़ियों, विविध वनस्पति जीव मैदानों की गर्मी से बचने के लिए इसके लिए पर्यटकों मैं बहुत चर्चित हैं ।यहाँ सर्दियों में बर्फबारी भी होती हैं और उस समय मसूरी का नज़ारा काफी शांतिपूर्ण होता है।

यहां पर अब आपको बताएंगे कि आप गर्मी के मौसम में अपने हाथों की देखभाल कैसे कर सकते हैं।
माइल्ड हैंड वॉश
जब भी आप अपने हाथों को धोए तो अत्यधिक केमिकल वाले हैंडवाश से हाथों को ना धोयें क्योंकि इससे आपके हाथों रूखे और बेजान हो सकते हैं इसलिए जब भी आप अपने हाथों को धोए तो माइल्ड हैंड वॉश का इस्तेमाल करें।
हाथों को मॉइश्चराइज अवश्य करें :-
हाथों को मॉइश्चराइज करने के लिए आप नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह आपके हाथों की गहराई तक जाकर आपके हाथों को पोषण देने का काम करता है।
@setukushwaha4049 | Posted on April 25, 2023
गर्मियों के मौसम मे यदि आप कही बाहर जाते है तो आपके हाथो मे कालापन आ जाता है तो हाथो की देखभाल यानि हाथो कालापन दूर करने के लिए सबसे पहले एक नीबू क़ो काटकर रस निकालकर कटोरी मे रखे उसके बाद बेसन और हल्दी मे नीबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर ले और फिर इसके बाद हाथो मे पेस्ट लगाकर 10-20मिनट रखे उसके बाद हाथ धो ले, यह प्रकिया लगातार 2-5दिन तक करने से हाथो का कालापन दूर हो जाएगा और हाथ चमकदार, और गोरे हो जाएंगे।
