Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |


योगी आदित्यनाथ का भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कहना कितना सही है ?


0
0




| पोस्ट किया


भारतीय सेना को मोदीजी की सेना कहना सही तो नहीं ही है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में एक जनसभा के दौरान यह कह दिया कि कांग्रेस के लोग आतंकियों को बिरयानी खिलाते थे और अब मोदी जी की सेना उन्हें गोली और गोला देती है । योगी के इस बयान की हर ओर आलोचना हो रही है।

भारतीय सेना भारत की सेना है। वो हर भारतीय की सेना है। यह किसी एक नेता की बपौती नहीं। योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग सेना के संदर्भ में किया है, वो चापलूसी और चाटुकारिता की हद है।

हर भारतीय को अपनी सेना के शौर्य और बहादुरी पर गर्व है लेकिन इस तरह से देश की सेना को किसी व्यक्ति विशेष की सेना बता देना बहुत ही शर्मनाक है। योगी आदित्यनाथ को अपने इस बयान के लिए देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति के मुंह से इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय है।

खुद भारतीय सेना के कई पूर्व अधिकारियों और जवानों ने सोशल मीडिया पर योगी के इस बयान को बेहद आपत्तिजनक बताया है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने रक्षा मंत्रालय के समक्ष योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर अपनी आपत्ति जाहिर की है।

Letsdiskuss




0
0

');