Food / Cooking

कस्टर्ड पाउडर कैसे बनता है

logo

| Updated on December 28, 2021 | food-cooking

कस्टर्ड पाउडर कैसे बनता है

3 Answers
446 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 25, 2021

हम कस्टर्ड पाउडर को घर पर बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं इसे हम बहुत ही कम सामग्री के साथ बना सकते हैं बिल्कुल बाजार वाले कस्टर्ड पाउडर की तरह।

आवश्यक सामग्री

एक कटोरी चीनी

कॉर्नफ्लोर आधी कटोरी

पीला कलर ( खाने वाला )

दूध पाउडर एक कटोरी

एक चम्मच वनीला

कस्टर्ड पाउडर बनाने की विधि:-

कस्टर्ड पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले हमें चीनी को मिक्सचर में पीस लेना है चीनी पीसने के बाद उसमें हमें कॉर्न फ्लोर पीला कलर दूध पाउडर वनीला सभी चीजों को एक साथ मिलाकर फिर से मिक्सर में डालकर 2 मिनट के लिए मिक्सर में पीसना है फिर ढक्कन को खोल कर रख देना है। फिर हमारा कस्टर्ड पाउडर तैयार इसे हम एक कटोरी में निकाल कर रख लेना है इस पाउडर को हम एक डब्बे में रखकर इसका इस्तेमाल 1 महीने तक कर सकते हैं।Loading image...

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 25, 2021

कस्टर्ड पाउडर बनाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी तब जाकर हम कस्टर्ड पाउडर बना पाएंगे।

कस्टर्ड पाउडर बनाने के लिए समाग्री :-
चीनी 1 कटोरी
कॉर्नफ्लोर 1-2कप
1-2कटोरी दूध पाउडर
पीना कलर
1चम्मच वनीला

कस्टर्ड पाउडर बनाने की विधि :-
सबसे पहले मिक्सर जार ले और उसमे चीनी डालकर पीस ले फिर मिक्सर ढक्क्न खोल कर उसमे दूध,कॉर्नफ्लोर,वनीला, पीला कलर डालकर एक बार फिर से मिक्सर चालू करके सारी समाग्री को अच्छे से पीस ले इस तरह कस्टर्ड पाउडर बनकर तैयार हो जाता हैं, इसको आप किसी डिब्बे रखकर 3-4हप्ते तक इसका उपयोग कर सकते है बिल्कुल ख़राब नहीं होगा।

Loading image...

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 28, 2021

हमें कस्टर्ड पाउडर बनाने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती है जो निम्न है

आवश्यक सामग्री

एक कटोरी चीनी

1-2 कटोरी दूध पाउडर

कॉर्नफ्लोर आधी कटोरी

पीला कलर

एक चम्मच वनीला

कस्टर्ड पाउडर बनाने की विधि

आजा हमें कस्टर्ड पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर के जार में चीनी डालकर उसको अच्छी तरह से पीस लेते हैं दूध, कॉर्नफ्लोर,वनीला, पीला कलर डालकर एक बार फिर से मिक्सर चालू करके सारी समाग्री को अच्छे से पीस ले। यह सब पर जाने के बाद हमारा कस्टर्ड पाउडर तैयार हो जाता है उसे एक कटोरी में निकाल कर एक अच्छे साफ डिब्बे में रख लेते हैं और इसका इस्तेमाल हम एक महीने तक कर सकते हैं.।Loading image...

1 Comments
कस्टर्ड पाउडर कैसे बनता है - letsdiskuss