Others

कैसे फायदेमंद है देसी घी ?

logo

| Updated on October 5, 2019 | others

कैसे फायदेमंद है देसी घी ?

4 Answers
1,146 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on October 5, 2019

भारत के हर दुसरे घर में आम तौर पर घी का इस्तेमाल किया जाता है | घी का मूल काम खाने का स्वाद बढ़ाना और इसे लज़ीज़ बनाना है | हलाकि भारतीय वेदों के अनुसार यह खाने के अलावा सेहत से जुडी परेशानियों को भी खत्म करने का काम करता है | घी में अविश्वसनीय वसा 12.73 ग्राम ,112 कैलोरी, 3.694 मिलीग्राम ओमेगा-6 फैटी एसिड और 25.026 मिली ग्राम ओमेगा-9 फैटी एसिड जैसे उपयोगी पोषक तत्व पाए जाते है |
इसके अलावा गाय के घी में एंटीवायरल, एंटीऑक्‍सीडेंट, एंटी-फंगल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं। गाय के घी में कैलोरी अधिक मात्रा में होता है। घी में उपस्थित वसा शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसलिए इसके सेवन से वज़न नहीं बढ़ता है |
Loading image...


देशी घी के फायदें -
दिमाग तेज़ करता है
घी में ओमेगा -6 और ओमेगा -3 फैटी एसिड होता है जो हमारा दिमाग तेज़ करने में मदद करता है और यह हमें मानसिक रोगों से भी दूर रखने में मदद करती है |
आँतों को मज़बूत बनता है
देशी घी के सही सेवन से यह पेट से जुड़े विकारों का भी खात्मा करता है और आँतों को मज़बूत करने का काम करता है |
आँखों और बालों के लिए जरुरी
अगर कोई व्यक्ति दिन में आधा छोटा चमच्च दो बार घी का सेवन करता है तो इससे बालों में काल्पन और मज़बूती आती है |


0 Comments
G

@gauravvashisht4997 | Posted on October 29, 2019

बालों में चमक के लिए देसी घी का इस्तेमाल



अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो रहे हैं तो इसके लिए आपको देसी घी के साथ जैतून के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. 2 चम्मच देसी घी में 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाकर नहाने के बाद बालों में इसे लगा लें और कुछ देर बाद अगर धोना चाहें तो धो सकते हैं. ऐसा अगर आप सप्ताह में 2 बार भी करते हैं, तो आपके रूखे बाल भी चमकने लगते हैं.


1 Comments
G

@gauravvashisht4997 | Posted on October 29, 2019

बालों में चमक के लिए देसी घी का इस्तेमाल



अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो रहे हैं तो इसके लिए आपको देसी घी के साथ जैतून के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. 2 चम्मच देसी घी में 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाकर नहाने के बाद बालों में इसे लगा लें और कुछ देर बाद अगर धोना चाहें तो धो सकते हैं. ऐसा अगर आप सप्ताह में 2 बार भी करते हैं, तो आपके रूखे बाल भी चमकने लगते हैं.


1 Comments
V

@vivanvatena4015 | Posted on November 13, 2019

बालों की सेहत के लिए फायदेमंद


देसी घी यानी गाय का शुद्ध घी । घी खाने के फज्ञयदे हमारे बड़े – बुजुर्ग हमें बताते ही रहे हैं, लेकिन मॉर्डन लाइफस्‍टाइल में घी की जगह मक्‍खन ने ले ली है ।

लेकिन एक बात जरूर जान लीजिए मक्‍खन आपके शरीर के लिए बहुत ज्‍यादा नुकसानदायक है । घी की जगह मक्‍खन को तरजीह देना आपकी बहुत बड़ी भूल हो सकती है । घी सेहत के लिए लाभ्‍दायक है साथ ही ये आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है । देसी घी के ये फायदे पढ़कर आप भी इसका इस्‍तेमाल जरूर करने लग जाएंगे ।


0 Comments