Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ritwik Singh

Manager at Amazon | पोस्ट किया |


शाहरुख खान की फिल्म -ज़ीरो- की कैसी रही शुरुवात ?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


आनंद.ल.राय की फिल्म "जीरो" जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था , इस फिल्म ने स्क्रीन पर आते ही धमाल मचा दिया है | इस फिल्म को खुद गौरी खान और रेड चिल्लीस ने प्रोडूस किया है | यह साल की सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार किये जाने वाली फिल्मो में से एक थी | जिसमें किंग ऑफ़ रोमांस शाहरुख़ खान हमे बौने के रूप में नज़र आते है |

Letsdiskuss

अगर हम बात करे स्टोरी की तो आपको बता दे की इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी है इस फिल्म में अनुष्का शर्मा का लुक स्टीफिन हाकिंग जैसा नज़र आता है , और साथ ही कटरीना कैफ हमे बबिता कुमारी नाम की एक्ट्रेस के रूप में नज़र आएगी , जो एक ज़िद्दी और बिगड़ी हुई एक्ट्रेस का किरदार निभाया है |

आपको बता दे की आनंद. ल .राय ने पहले भी तनु वेड्स मनु और मनमर्ज़िया जैसी हिट फिल्मे बनाई है | हालांकि शाहरुख़ की इस फिल्म जीरो ने दर्शको के दिमाग पर कोई ख़ास असर नहीं छोड़ा है |


साथ ही इस फिल्म में आपको बहुत सारे स्टार्स जैसे आलिआ भट्ट , दीपिका पादुकोण और श्रीदेवी भी आपको कैमियो करते हुए भी नज़र आएंगे \ तो आप भी इस हफ्ते जाए और इस फिल्म को देखे |



0
0

');