राष्ट्रपति भवन में कुल मिलाकर 340कमरे है,राष्ट्रपति भवन बनना सर्वप्रथम सन 1912 मे शुरू हुआ तथा 1929 तक राष्ट्रपति भवन बनकर तैयार हो गया,राष्ट्रपति भवन बनने मे लगभग 17 साल लग गये थे ।राष्ट्रपति भवन को यानि ईमारत को बनाने मे लगभग 29,000कारीगर लगे थे,राष्ट्रपति भवन मे 340 कमरे मे 37सभागृह,2.5किलोमीटर का गलियारा,74बरामदे,37 फव्वारे तथा 18सीढ़ियां बनी हुयी है राष्ट्रपति भवन देखने मे बहुत खूबसूरत लगता है।

और पढ़े- राष्ट्रपति की तनख्वाह कितनी होती है?



राष्ट्रपति भवन की देखभाल बहुत अच्छे तरीके से की जाती है।