राष्ट्रपति भवन में कितने कमरे हैं?

V

| Updated on October 27, 2023 | Education

राष्ट्रपति भवन में कितने कमरे हैं?

5 Answers
424 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 5, 2022

राष्ट्रपति भवन में कुल मिलाकर 340कमरे है,राष्ट्रपति भवन बनना सर्वप्रथम सन 1912 मे शुरू हुआ तथा 1929 तक राष्ट्रपति भवन बनकर तैयार हो गया,राष्ट्रपति भवन बनने मे लगभग 17 साल लग गये थे ।राष्ट्रपति भवन को यानि ईमारत को बनाने मे लगभग 29,000कारीगर लगे थे,राष्ट्रपति भवन मे 340 कमरे मे 37सभागृह,2.5किलोमीटर का गलियारा,74बरामदे,37 फव्वारे तथा 18सीढ़ियां बनी हुयी है राष्ट्रपति भवन देखने मे बहुत खूबसूरत लगता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- राष्ट्रपति की तनख्वाह कितनी होती है?

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 7, 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 25 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में शपथ लेकर देश के नए राष्ट्रपति बनने का फैसला लिया है द्रौपदी मुरमू पहली ऐसी महिला है जो आदिवासी होते हुए भी राष्ट्रपति बन चुकी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस राष्ट्रपति भवन में कितने कमरे हैं। जहां पर राष्ट्रपति निवास करती हैं दोस्तों भारत के राष्ट्रपति भवन में 340 कमरे हैं इस राष्ट्रपति भवन में करीब 200 लोग काम करते हैं। राष्ट्रपति भवन करीब 320 एकड़ जमीन में बना हुआ है। इस प्रकार भारत के राष्ट्रपति कौन एक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- राष्ट्रपति भवन किस पहाड़ी पर स्थित है?

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on November 16, 2022

क्या आप जानते हैं राष्ट्रपति भवन में कितने कमरे हैं राष्ट्रपति भवन में 340 कमरे, 74 बरामदे, 37 सभागृह, करीब 2.5 किलोमीटर का गलियारा,18 सीढ़ियां और 37 फव्वारे है। राष्ट्रपति भवन दुनिया की सबसे बड़ी इमारतों में से एक है। और इसे इसकी खूबसूरती वस्तु कला के लिए भी जाना जाता है राष्ट्रपति भवन 330 एकड़ में फैली हुई है। इस विशाल इमारत की डिजाइन 'सर एडविन लुटियंस'ने तैयार की थी. इसमें 750 कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से 245 राष्ट्रपति के सचिवालय मैं कार्यरत है Article image

1 Comments
logo

@deeptisingh6754 | Posted on October 22, 2023

दोस्तों क्या आप लोग जानते हैं राष्ट्रपति भवन में कितने कमरे हैं अगर नहीं तो चली आज इस पैराग्राफ के माध्यम से आपको हम बताएंगे। 330 एकड़ में फैला हुआ राष्ट्रपति भवन का निर्माण 1929 वर्ष में हुआ था। इस भवन को बनवाने में 140 लख रुपए खर्च किया गया है और इस भवन के अंदर 340 कमरे हैं इस भवन मे 184 सफाई कर्मचारी और 15 एकड़ के बगीचा की देखभाल करने के लिए 184 माली भी हैं। और भवन में 2.5 किलोमीटर गैलरी की लंबाई है 18 सीरियल और 74 बरामदे साथ ही इस भवन में 227 खंभे और 14 लिफ्ट हैं राष्ट्रपति को साल 2018 तक 1.5 लाख की सैलरी मिलती थी लेकिन अब 5 लाख प्रति माह कर दिया गया है। और राष्ट्रपति को रिटायर होने के बाद उनको एक बंगला और साथ ही साथ 1.5 लाख प्रति माह दिया जाता हैं।Article image

1 Comments
S

@shivanipatel1667 | Posted on October 26, 2023

हमारे भारत देश में सभी राष्ट्रपति भवन में कुल 340 कमरे हैं।इन कमरों की भव्यता इतनी सुंदर है। कि उनके सामने बड़े से बड़े महल वा 7 स्टार होटल के कमरे भी इसके आगे फीके पड़ जाते हैं।राष्ट्रपति भवन के अंदर जो आलीशान कमरे हैं उनके सामने सुंदर से सुंदर महल भी फेल है। राष्ट्रपति भवन 330. एकड़ में फैला हुआ है। भारत में राष्ट्रपति भवन का निर्माण सन 1992 मैं हुआ था। इस भवन में 74 बरामदे,37सभाग्रह, 2.5 किलोमीटर का गलियारा, और 18 सीढ़ियां भी है। इस भगवान के के निर्माण में 140 लाख रूपये की लागत लग चुकी है। इस भवन में 14 लिफ्ट भी है यहां तक की 227 खंबे भी है। राष्ट्रपति भवन में लगभग 200 लोग काम भी करते हैं।भारत में राष्ट्रपति की वेतन 2018तक 1.5 मिलती थी। उसके बाद उसे बढ़ाकर 5 लाख प्रति माह कर दिया गया है।Article image राष्ट्रपति भवन की देखभाल बहुत अच्छे तरीके से की जाती है।

1 Comments