पुरुषों तथा महिलाओं के लिए एक दिन मे रोटी खाने की मात्रा अलग-अलग होती है। ऐसे में जिन महिलाओं का डाइट प्लान दिन में 1400 कैलोरी का होता है, तो उन महिलाओं क़ो एक दिन मे 2 रोटी सुबह और 2 रोटी शाम को खाना चाहिए।
पुरुषो का डाइट प्लान दिन मे 1700 कैलोरी खाने का होता है, तो पुरषों क़ो एक दिन मे सुबह से लेकर शाम तक मे 5 से 6 रोटी खानी चाहिए। इससे उनका वजन भी कण्ट्रोल मे रहेगा और उन्हें पर्याप्त मात्रा मे कैलोरी मिल जाएगी।
और पढ़े- रोटी किस गैस के करण फूलती हैं?

