साहो के मेकर्स ने 8 मिनट के ऐक्शन सीक्‍व...

| Updated on July 17, 2019 | Entertainment

साहो के मेकर्स ने 8 मिनट के ऐक्शन सीक्‍वंस के लिए कितने पैसे खर्च किये?

1 Answers
512 views
P

@poojamishra3572 | Posted on July 17, 2019

यह बात तो हम सभी जानते है कि साहो साल 2019 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मन में से एक है, जिसमें मुख्य किरदार मेंप्रभास और श्रद्धा कपूर नजर आने वाले है | इसके अलावा यह इस साल की सबसे बड़े बजट वाली फिल्मों में से भी एक है, और इसमें आप जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरुण विजय, मुरली शर्मा जैसे ऐक्‍टर्स को भी अहम किरदारों में देखेंगे |


Loading image...

courtesy -Times of India


डायरेक्‍टर सुजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म साहो 15 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और इस फिल्‍म को तीन भाषाओं यानी हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ किया जाने वाला है | प्रभास और श्रद्धा कपूर स्‍टाररर फिल्‍म 'साहो' का बीते दिनों टीजर रिलीज किया गया था। इसमें प्रभास को ऐक्‍शन अवतार में देख फैंस काफी एक्‍साइटेड हुए थे।



आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर टीजर की जिस तरह चर्चा हो रही है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्‍म ऐक्‍शन लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, और बेझिझक इसे दर्शकों का खूब प्यार मिलने वाला है।



इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में आयी रिपोर्ट्स की मानें तो साहो के एक 8 मिनट के सीक्‍वंस के लिए फिल्‍ममेकर्स को 70 करोड़ रुपये खर्चने पड़ें | यह ऐक्‍शन सीक्‍वंस अबु धाबी में फिल्‍माया गया था और मेकर्स को ऐसा लगता है कि किसी एक सीक्‍वंस पर इतना पैसा खर्च कर यह फिल्‍म इतिहास रचेगी। इसके साथ ही प्रभास का कैरक्‍टर फिल्‍म में काफी अलग होगा जबकि पहली बार श्रद्धा कॉप के किरदार में दिखेंगी।



प्रभास और श्रद्धा के अलावा 'साहो' में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरुण विजय, मुरली शर्मा जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में दिखेंगे।



डायरेक्‍टर सुजीत की यह फिल्‍म 15 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्‍म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में फिल्‍माया गया है।


0 Comments