Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


मारुती बलेनो कितनी सुरक्षित है?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


कार एक ऐसा वाहन है जो की आज की दुनिया में बहुत ही आम हो चुका है। अगर भारत की बात की जाए तो ज्यादातर लोग ऐसी कार चुनते है जो की दिखने में अच्छी हो, माइलेज भी अच्छा दे है और बहुत महंगी ना हो। इन सब बातो को देखते हुए मारुती ने ज्यादातर ऐसी कार बनाई की जिसे आम इंसान पसंद करे। हालाँकि कहीं ना कहीं यह कंपनी सुरक्षा में चूक कार गई की जिसकी वजह से इन कारो को सुरक्षा के नजरिये से अहम नहीं मानी जाती।

Letsdiskuss सौजन्य: अमर उजाला


बलेनो भी ऐसी ही एक कार है जो की इसी कंपनी के द्वारा निर्मित है और अगर उसका रिकॉर्ड देखा जाए तो पता चलता है की यह कार सुरक्षा के मापदंडो में सही नहीं उतर रही। जब भी इस कार का एक्सीडेंट होता है, सामनेवाले व्हीकल से ज्यादा इसे ही नुकसान होता है। इस कार के अकस्मात में कई बार इस व्हीकल की बुरी हालत देखने को मिली है और इसीलिए उसे एक्सपर्ट्स ने भी एक एवरेज कार ही बोला है। हालाँकि हर अकस्मात् की सिचुएशन अलग-अलग होती है पर जहाँ तक की नुकसान का मसला है इस कार को बहुत अच्छे नंबर्स नहीं दिए जा सकते। इसी लिए मेरी राय में बलेनो एक एवरेज कार है जिस की उपयोगिता तो काफी है पर उसे भरोसेमंद का दर्जा नहीं दिया जा सकता।



0
0

');