Others

ऑफिस में कैसे सबको खुद की तरफ आकर्षित कर...

R

Ram kumar

| Updated on April 27, 2019 | others

ऑफिस में कैसे सबको खुद की तरफ आकर्षित करें ?

1 Answers
847 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 27, 2019

वर्तमान समय में सभी लोग यह चाहते हैं कि वह हमेशा लोगों के नोटिस का कारण बनें , लोगो उनके लुक और उनको देखकर हमेशा नोटिस करें और साथ ही तारीफ भी करें | अब अगर बात ऑफिस की करें तो सभी चाहते हैं कि उनके ऑफिस में उनकी एक अलग पहचान बनें | पूरे ऑफिस में वह आकर्षक का कारण हों | अगर आपके मन में भी इस तरह का ख्याल आता है तो आपको हम कुछ टिप्स बताते हैं जिसको मान कर आप भी अपने ऑफिस में आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं |

काम को अपनी पहचान बनाओ :-
ऑफिस में अगर आप आकर्षण का केंद्र बनना चाहते हैं तो अपने काम से अपनी पहचान बनाओ | जरुरी ये नहीं कि आप कैसे लगते हैं जरुरी ये हैं कि आपका काम सबको कैसा लगता है | अगर आप अपने काम को बेहतर तरीके से करते हैं तो आप सबकी नज़रों में एक परफेक्ट इंसान बनते हैं |

Loading image... (Courtesy : ali al aradi )

ऑफिस के काम में बारीकियां सीखें :-
जैसा कि हर ऑफिस के अपने अलग नियम होते हैं | ऐसे में अगर किसी नए काम को सीखते हैं तो उसके लिए आपको उस काम में ठीक से ध्यान लगाना होगा | अगर आप ऑफिस के कामों को अच्छी तरह सीख लेंगे तो आप अपने ऑफिस में सबसे बेस्ट होंगे |

इधर-उधर की बात न करें :-
अक्सर ऑफिस में वाद-विवाद होते रहते हैं , किसी की बात हमें पसंद नहीं आती या किसी का किया गया काम हमें पसंद नहीं आता जिसके कारण हम गुस्से में किसी से किसी के बारें में कुछ भी कह देते हैं | अगर आप इन बातों से दूर रहें तो आप अपने ऑफिस में अपनी एक बेहतर जगह बना सकते हैं | ऐसे में आप अपने आप से और अपने काम से मतलब रखते हैं तो आप अपने ऑफिस में सबसे अच्छे इंसान की गिनती में रहते हैं |

अच्छा स्वाभाव :-
ऑफिस में अपना एक अच्छा स्वाभाव बनाकर रखें , आपके बड़ा हो या छोटा सभी से अच्छे से बात करें | किसी की गलती होने पर भी उसको प्यार से समझें न कि गुस्से से | अगर आप हमेशा गुस्से में रहते हैं तो आपसे बात करना कोई पसंद नहीं करता | इसलिए अपना स्वाभाव अच्छा और सॉफ्ट रखें |

एक्टिव रहें :-
अगर ऑफिस में आप सबके लिए एक बेहतर इंसान बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑफिस में होने वाली हर एक्टिविटी के लिए तैयार रहें | ऑफिस में होने वाली मीटिंग के लिए भी तैयार रहें | इसके लिए यह जरुरी है कि आपको ऑफिस के सभी काम के बारें में जानकरी होना जरुरी है | अगर आप ऑफिस में हर काम में ध्यान रखते हैं तो आप किसी भी मीटिंग के लिए तैयार रहते हैं |

Loading image... (Courtesy : Shared Office Solutions )

0 Comments