Occupation | पोस्ट किया
बहुत से लोगो का बचपन से ही सपना होता है कि वह बड़े होकर film director बने। यदि आप भी Film director के area मे करियर बनाना चाहते है, तो इसके लिये आप 12th क्लास क्रॉस करने के बाद या ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद diploma in film and tv direction, PG diploma in film direction तथा इसके अलावा भी film director से releted बहुत से ऐसे course है जिनको करने के बाद आप film director बन सकते है।
बहुत से लोगो के पास film direction course करने के लिए पैसे नहीं होते है,ऐसे मे उन लोगो को मैं यह सलाह दूंगा कि वे किसी डायरेक्टरके असिस्टेंट बनकर कैरियर की शुरआत कर सकते है।ऐसा बिल्कुल नही होता है कि आप फ़िल्म direction course करे तभी आप सीनियर डायरेक्टर या चीफ डायरेक्टर बन पाएंगे । आपको शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में ही करनी होगी। चाहें आप फिल्म Direction course करें या न करें।
0 टिप्पणी