Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया | शिक्षा


JKBOSE DELEd Exam का शेड्यूल कैसे चेक करें ?


0
0




Teacher | पोस्ट किया


JKBOSE D.EL.Ed (Diploma in Elementary Education ) परीक्षा की सूची जम्मू और कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा निकली गई है | आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि,बोर्ड ने "डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन" (D.EI.Ed) के दूसरे वर्ष की परीक्षा में चल रहे सत्र 2013 से 2015 और साल के नियमित सत्र 2017 से 2019 पहले साल की परीक्षा की समय-सारणी जारी की है।


जैसा कि D.El.Ed 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है | जिसे कुल 4 सेमेस्टर मेंबांटा गया है| D.El.Ed 2 साल का डिप्लोमा कोर्स के चयन के लिए उमीदवार को कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 कक्षा 50 प्रतिशत अंक होतेहैं , केवल वह छात्र ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं|

प्रवेश पत्र प्राप्त करें -

1 - सबसे पहले इसकी वेबसाइट www.jkbose.ac.in पर जाएं।

2 - information वाले सेक्शन में जायें |

3 - JKBOSE D.EL.ED परीक्षा सूचि की लिंक पर click करें |

4 - परीक्षा की date को display करने वाली एक PDF file आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी |

5 - JKBOSE D.EL.ED परीक्षा की सूचि डाउनलोड करें।

Letsdiskuss (Courtesy : kashmirpulse.com )


1
0

');