कोयले से दांतो को किस प्रकार साफ किया जा सकता है आखिर काला कोयला दांत को कैसे साफ कर सकता है लेकिन सच्चाई यही है कि आपके दांतों का पीलापन और दांतों को मोतियों की तरह चमक सकता है चलिए जानते हैं कैसे।
पहले गांव में कोयले के चूर्ण से ही दांतों को साफ किया जाता था। आप लकड़ी के कोयले को पीसकर चूर्ण बना ले फिर इस चरण में टूथपेस्ट मिलाकर ब्रश कर ले इससे आपके दांत मोतियों की तरह चमकने लगेंगे।
या फिर आप कोयले के चूर्ण में नमक सरसों का तेल और टूथपेस्ट अच्छे से मिक्स करके सुबह और सोने से पहले ब्रश कर ले इससे आपके दांत साफ और दांत के दर्द से भी राहत मिल सकता है।
काला चूर्ण और नींबू का रस नींबू के रस में साइटिक एसिड पाया जाता है जो सफेद चीजों के चमक बढ़ाने में मदद करता है अगर आप काला चूर्ण, टूथपेस्ट और नींबू का रस मिक्स करके रोजाना सुबह और रात को सोने से पहले मंजन करते हैं तो इससे आपके दांतों का पीलापन आसानी से दूर हो सकता है।
Loading image...