Science & Technology

डिलीट हुई फोटो वापस कैसे पाएं?

logo

| Updated on November 2, 2022 | science-and-technology

डिलीट हुई फोटो वापस कैसे पाएं?

2 Answers
755 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 1, 2022

आपके मोबाइल मे प्राइवेट फोटो थी,और मोबाइल मे से फोटो गलती से डिलीट हो जाती है और आप परेशान हो जाते है कि आपकी गलती से डिलीट हुयी फोटो को कैसे वापस पाएंगे तो। चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है डिलीट हुयी फोटो को वापस पाने के लिए आप प्ले स्टोर से डिस्क डिगर फोटो रिकवरी एप्प्स को इनस्टॉल कर ले, और फिर इस एप्प्स को ओपन करेंगे तो आपके सामने फोटो स्कैन करने का ऑप्शन आएगा तो स्टार्ट बेसिक फोटो स्कैन पर क्लिक करेंगे तो डिलीट हुई फोटो वापस आ जाएगी।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 2, 2022

आज के समय में स्मार्टफोन सभी के पास होता है और होना भी चाहिए क्योंकि इसके द्वारा हम अपने सभी जरूरी कामों को कर सकते हैं तथा अपने जरूरी दस्तावेजों को स्मार्टफोन में स्टोर करके रख सकते हैं। यदि आपके भी स्मार्टफोन से आपकी फोटो डिलीट हो गई है तो घबराइए मत मैं आपको डिलीट हुई फोटो को वापस कैसे ला सकते हैं इसके लिए कुछ तरकीब बताती हूं।

दोस्तों यदि आपके स्मार्टफोन से आपकी फोटो डिलीट हो जाती है तो उन्हें वापस पाने के लिए आप फोटो रिकवरी ऐप डाउनलोड करके अपनी डिलीट हुई फोटो को वापस पा सकते हैं।Loading image...

0 Comments