Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Shivangi Jain

| पोस्ट किया | शिक्षा


किसी भी अखबार में अपनी कृतियां कैसे दें ?


2
0




Occupation | पोस्ट किया


किसी भी अखबार में अपनी कृतियां कैसे दे?आइए जानते हैं, आप अपना समाचार पत्र या पात्रिका मे अपनी कृतियां दो तरह सें प्रकाशित कर सकते हैंI आप अपना लेख वो जो भी हों कविता, कहानी,निबंध,वैज्ञानिक लेख, राजनीतिक लेख आदि जिस पात्रिका के माध्यम सें छपवाना चाहते है उसे उस पात्रिका के माध्यम के संपादक तक पहुंचाना होता है I और आप ईमेल या पत्र लिखकर ही प्रेषित कर सकते हैं I ज्यादातर पत्रिकाओं के संपादक का पता, आपको उस पात्रिका की वेबसाइट मे मिल जाती है I आपका लेख किसी विषय मे हों अगर आपकी कृतियां संपादक को पसंद आता है तो लेख के विषय और लेख के अंक क़ो गिनकर वही हिसाब सें आपको चेक माध्यम सें पैसे भी देगा, और फॉर्मेट बना कर देगा कि आपको किस विषय मे लिखना है, कितने शब्दो मे लिखना है I आप किसी पात्रिका केमुख्य कार्यालय में जाकर आप सम्पादक सें मिलकर आपने लेख विषय बता सकते है I सम्पादको क़ो हमेशा एक अच्छे लेखक की तलाश रहती हैं I जो अच्छा लिखता हों, क्योकि सम्पादक यहीं चाहता है कि मेरी पात्रिका मे जो भी लेख लिखें जाये उनको पढ़कर सभी लोग पसंद करे ILetsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


किसी भी अखबार में यदि आप अपनी कृति देना चाहते हैं तो आपको उस अखबार का ईमेल आईडी ज्ञात होना आवश्यक है यदि आपके पास इस अखबार का ईमेल आईडी है तो आप उस ईमेल आईडी पर अपनी कृति अखबार में छपने के लिए दे सकते हैं लेकिन इस बात की कोई निश्चित पता नहीं रहती है कि आप की कृति उस अखबार में छपी ही जाएगी ना ही वह अखबार इस बात के लिए जिम्मेदार होता है आपकी कृति यदि सही ईमेल आईडी पर भेजी जाती है और ईमेल प्राप्त करने वाले को पसंद आती है तो उसे उनके अखबार में जगह दी जाती है।Letsdiskuss



1
0

');