Occupation | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
किसी भी अखबार में यदि आप अपनी कृति देना चाहते हैं तो आपको उस अखबार का ईमेल आईडी ज्ञात होना आवश्यक है यदि आपके पास इस अखबार का ईमेल आईडी है तो आप उस ईमेल आईडी पर अपनी कृति अखबार में छपने के लिए दे सकते हैं लेकिन इस बात की कोई निश्चित पता नहीं रहती है कि आप की कृति उस अखबार में छपी ही जाएगी ना ही वह अखबार इस बात के लिए जिम्मेदार होता है आपकी कृति यदि सही ईमेल आईडी पर भेजी जाती है और ईमेल प्राप्त करने वाले को पसंद आती है तो उसे उनके अखबार में जगह दी जाती है।
0 टिप्पणी