घर मे मिर्ची का आचार बनाना बहुत ही आसान होता है। आज हम आपको मिर्ची का आचार बनाना सिखाएंगे।
मिर्ची आचार बनाने के लिए सामग्री :-
1किलो हरी मिर्च
नमक
नीबू 1-4
सौफ 1-2चम्मच
जीरा पाउडर
हींग पीसी 1चमच
सरसो के दाने 1-2कप
हल्दी पाउडर
सरसो तेल 150ग्राम
मिर्ची का आचार बनाने की विधि :-
यहाँ पर सबसे पहले मिर्ची को धोकर कपड़े से सारी मिर्चीयो का पानी पोच कर मिर्ची को लम्बाई मे काट ले उसके बाद हींग पाउडर, हल्दी, नमक, जीरा पाउडर, सौफ पाउडर डालकर मिक्स कर ले। तथा सरसो को पीसकर मिर्ची डाले और तेल डालकर सारे मसालो को अच्छी तरह मिक्स करके नीबू रस निकालकर मिर्ची आचार मे डाल दे इस तरह मिर्ची का आचार बन कर तैयार हो जाता है।
Loading image...