इंडिया में फैशन ट्रेंड चाहे जितने बदलते रहें, मगर साड़ियां कभी आउटडेटेड नहीं होती हैं, और एक महिला भले ही किसी भी प्रकार का परिधान पेहेन लें लेकिन साड़ी उसकी खूबसूरती को दो गुना कर देती है। शादी-विवाह हो, त्यौहार हो या घर-ऑफिस की पार्टी हो, लड़कियों और महिलाओं में डिजायनर साड़ियों का क्रेज बना हुआ है।
courtesy-MrPopat
साड़ी की खास बात ये है कि इसमें आप न सिर्फ लंबी नजर आती हैं, बल्कि खूबसूरत भी नजर आती हैं। लेकिन सबसे मुश्किल बात यह होती है कि वह साड़ी में अपना हेयर स्टाइल कैसा बनाएं |
courtesy-Life 'N' Lesson
- साइड पार्टिंग hairstyle -
courtesy-Times of India
- मेस्सी बन (जूड़ा )-
courtesy-theweddingbridge
- जुड़ा विथ गज़रा -