अगर आपके बच्चे दूध और जूस पी कर बोर हो गए है तो आप उनके दूध में कुछ आसान सा एक्सपेरिमेंट कर के interesting बना सकते है, इसलिए आज मैं आपके लिए ओरियो शेक की रेसिपी ले कर आयी हूँ, और सबसे अच्छी बात यह है की इसे बनाने में सिर्फ पांच से दस मिनट लगते है |
अगर आपके बच्चे दूध और जूस पी कर बोर हो गए है तो आप उनके दूध में कुछ आसान सा एक्सपेरिमेंट कर के interesting बना सकते है, इसलिए आज मैं आपके लिए ओरियो शेक की रेसिपी ले कर आयी हूँ, और सबसे अच्छी बात यह है की इसे बनाने में सिर्फ पांच से दस मिनट लगते है |
आज हम आपको ओरियो शेक बनाने की सबसे आसान विधि बातएंगे -
ओरियो शेक बनाने की समाग्री -
ओरियो बिस्किट 3-4पैकेट
चीनी -50 ग्राम
दूध -1लीटर
वनीला आइसक्रीम 1कप
चॉकलेट सिरप 5-6चम्मच
ओरियो सेक बनाने की विधि -
सबसे पहले ओरियो बिस्किट को मिक्सर जार मे डालकर पीसकर चूरा बना ले, उसके बाद चीनी को अलग से मिक्सर जार मे डालकर चीनी को भी पीसकर चूरा बनाकर पीसी हुयी चीनी को छानकर अलग कर ले, उसके बाद पीसी हुई ओरियो बिस्किट मे दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर ले फिर उसमे पीसी हुयी चीनी डालकर अच्छे से सभी समाग्री को डालकर मिक्स कर ले। उसके बाद कांच का गिलास ले उसके चॉकलेट क़े सिरप डालें उसके बाद तैयार ओरियो शेक गिलास मे डालें ऊपर से वनीला आइसक्रीम डालें इस तरह से ओरियो शेक बनकर तैयार हो जाता है, आप ओरियो शेक पीकर आनंद ले सकते है।Loading image...
यदि आप घर पर ओरियो मिल्क शेक बनाना चाहते हैं तो हम आपको इसकी पूरी विधि बताएंगे क्योंकि ओरियो सेक एक मलाईदार मिल्क शेक होता है जिसे ओरियो बिस्किट से मिलकर बनाया जाता है।
ओरियो शेक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
10 ओरियो कुकीज चॉकलेट फ्लेवर वाला
आधा कप चॉकलेट आइस क्रीम
एक चम्मच वनीला आइसक्रीम
एक कप ठंडा दूध
एक टीस्पून इंस्टेंट कॉफी पाउडर
ओरियो शेक बनाने की विधि :-
सबसे पहले आपको ओरियो केक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिक्सर में डालकर समूदी होने तक पीस ले,इसके बाद मिल्क शेक की सामान सामग्री चार गिलास में समान मात्रा में डालें, परोसने के बाद फ्रिज में रख दें और परोसने से पहले व्हीपड़ क्रीम
और ओरियो कुकीज के साथ ओरियो मिल्क से को सजाकर तुरंत प्रोरोसे इस प्रकार आपको ओरियो मिल्कशेक बनकर तैयार।
Loading image...