घर में साधारण सिरप कैसे बनायें ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


हीना खान

Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया |


घर में साधारण सिरप कैसे बनायें ?


0
0




Content Writer | पोस्ट किया


वर्तमान समय लोग जिस तरह अपने स्वास्थ का ध्यान नहीं रखते, उसके चलते लोग कई बीमरियों से अक्सर ग्रस्त रहते हैं | सर्दी, जुकाम, बुखार , खांसी , छींक ये सब ऐसे रोग हैं जिन्हें वैसे तो कोई गंभीर नहीं लेता परन्तु इन सभी से मनुष्य अंदर से कमजोर होता जाता है | उसके बाद अगर वो अपना ख्याल रखें भी तो बस डॉक्टर के पास जाए और दवा ले आए |


आप इन सभी छोटे मोटे रोग का इलाज़ घर में कर सकते हैं | आप को कुछ घरेलु सिरप बनाने की विधि के बारें में बताते हैं, जिसका सेवन आपके स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है | आइये जानते हैं कुछ घरेलु सिरप -

खांसी के लिए सिरप :-
खांसी एक ऐसी परेशानी है,जो मौसम के परिवर्तन पर ही बल्कि कभी भी हो सकती है | कुछ लोगों को एलर्जी की परेशानी होती है, जिसके कारण उन्हें खांसी होती है | खांसी से बचने के लिए आपको किसी भी दवा की जरूरत नहीं आप इसके लिए घर पर ही सिरप बना सकते हैं |

कैसे बनाएं सिरप -
- 2 कप पानी में 1 चम्मच अलसी डालें और साथ ही उसमें शहद और नींबू का रस डालें और ठंडा होने दें | यह ठंडा होकर थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा | इसका सेवन आप प्रतिदिन दिन 3 बार करें | रोज एक चम्मच सुबह, दोपहर और शाम इस सिरप का इस्तेमाल आपकी खांसी को दूर करता है |

Letsdiskuss (Courtesy : वेबदुनिया )

- आप एक गिलास दूध में थोड़ा सा अदरक को बारीक़ कर या कद्दूकस कर के डालें और साथ ही इसमें एक चम्मच हल्दी डाल दें | दूध को अच्छी तरह पका लें ताकि हल्दी पूरे दूध में घुल जाए और अदरक का तीखापन भी दूध में अच्छी तरह मिल जाए | इसको ठंडा करने के बाद पीयें |

(Courtesy : acchitips.com )

सर्दी और जुकाम के लिए सिरप :-
सर्दी-जुकाम ऐसे रोग है, जो दिखते बहुत ही साधारण है परन्तु लगातार बने रहें तो मनुष्य अंदर से कमजोर हो जाता है | इसके लिए आप घर में बने हुए सिरप का प्रयोग करें |

कैसे बनाएं सिरप :-
2 कप पानी में एक चम्मच जीरा और कम से कम 7 पत्ते तुलसी के डालें और अच्छी तरह पकाएं | इसके बाद इसको पीएं खांसी जुखाम ठीक हो जाएगा |

(Courtesy : YouTube )

बुखार के लिए सिरप :-
बुखार से पीड़ित होना मतलब आपके सभी काम रुक जाते हैं | किसी को जैसे ही बुखार आता है, उसको और कई सारी बीमारियां घेर लेती हैं | बुखार को ख़त्म करने के लिए आप घरेलु दवा भी बना सकते हैं |

कैसे बनाएं सिरप :-
एक कप पानी में 10 तुलसी के पत्ते और 7 काली मिर्च पीस कर उबालें और ठंडा कर के उसको पीएं | सिरप पीने के बाद आप खुद को पूरी तरह ढक कर सो जाएं | इससे आपको बुखार में आराम मिलेगा |

(Courtesy : Zayka Recipes )


0
0

');