घर पर टोमैटो पॉपकॉर्न कैसे बनाएं ?

R

| Updated on February 25, 2019 | Food-Cooking

घर पर टोमैटो पॉपकॉर्न कैसे बनाएं ?

1 Answers
812 views

@anitakumari1382 | Posted on February 25, 2019

पॉपकॉर्न एक ऐसी चीज़ है जो बच्चों को बहुत पसंद आती है और अगर घर में संडे को फॅमिली के साथ फिल्म देखते वक़्त पॉपकॉर्न मिल जाएँ तो इससेबढ़िया बात और क्या होगी औरअगर इसमें कुछ टवीस्ट ड़ाल कर बनाया जाएँ तो पॉपकॉर्न खाने का मज़ा दो गुनाबढ़ जाता है, इसलिए आज मैं आपको टोमैटो पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी बताउंगी जिससे आपको एक अलग तरह से पॉपकॉर्न खाने का स्वाद मिलेगा |

 

Loading image...
 
सामग्री :-
 
- पॉपकॉर्न - 1 कप
- तेल - 1 चमच्च घी
- टोमैटो सॉस - 2 चमच्च
- काली मिर्च पाउडर - 1/5 चमच्च
- कड़ाही
 
Loading image...
 
 
विधि :-
 
- टोमैटो पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कड़ाही में घी गर्म कर लें |
 
- जब घी गर्म हो जाए तो इसमें 2 चमच्च टोमैटो सॉस डालें |
 
- जब सॉस थोड़ी सूखने लगे तो आप इसमें धीरे-धीरे पॉपकॉर्न डालें और सॉस में अच्छी तरह से मिला दें |
 
- उसके बाद आप गैस की आंच बंद करके पॉपकॉर्न पर हल्का सा काली मिर्च पाउडर छिड़के और गर्मागर्म सर्व करें |
 
- पॉपकॉर्न ज्यादा देर गैस पर नहीं छोड़ना चाहिए नहीं तो वह मुलायम हो जायेंगे फिर खाने में अच्छे नहीं लगेंगे |
 

 

 

 

 

0 Comments