Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


तृष्णा भट्टाचार्य

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया | शिक्षा


Polytechnic Course में एडमिशन पाने की तैयारी कैसे करें ?


0
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


किसी भी course की तैयारी करने से पहले इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि जिसकी तैयारी आप कर रहे हैं, वो course क्या है ? उससे आप क्या कर सकते हैं ? आगे इस course से आपको क्या benefit मिलेगा ? क्योंकि कोर्स कोई भी हो आपको किसी के कहने पर नहीं बल्कि अपनी क्षमता और अपनी रूचि के आधार पर उसको करना चाहिए |

Letsdiskuss

आप Polytechnic Course में एडमिशन के बारें में जानकारी चाहते हैं | एडमिशन की जानकरी से पहले आप ये जाने कि Polytechnic Course होता क्या है और इससे आपको क्या जॉब मिल सकती है |
 
Polytechnic का अर्थ :-
Polytechnic शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है Poly + Technic | पॉलीटेक्निक ऐसा कोर्स है, जिसके अंतर्गत बहुत सारे इंजिनयरिंग के कोर्स होते हैं | अर्थात यह कहा जा सकता है कि यदि आप इंजिनयरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो पॉलीटेक्निक पहली सीढ़ी है |
 
इंजीयरिंग के क्षेत्र दो लेवल होते है - 1 .सीनियर इंजीनयर 2. जूनियर इंजीनियर
पॉलीटेक्निक की सहायता से जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं |
 
 
पॉलीटेक्निक कोर्स में एडमिशन की तैयारी करें :-
 
1. पॉलीटेक्निक में प्रवेश परीक्षा के लिए हाईस्कूल लेवल के सवाल पूछे जाते हैं | जो कि गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान से सम्बन्धित होते है | आपको इन सभी विषयों की अच्छी तैयारी करें |
 
2. पॉलीटेक्निक की एडमिशन परीक्षा में बहुत सारे अलग -अलग प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए हमें इसकी तैयारी स्लेबस के आधार पर करना चाहिए और मैथ्स के फार्मूला को अच्छी तरह याद कर लेना चाहिए |
 
3. इस परीक्षा के लिए सबसे जरुरी है कि आप पुराने पेपर को देखें उनका मॉडल और परीक्षा का तरीका इन सबका ध्यान दें ताकि आप इस परीक्षा की सही तैयारी कर सकें |
 
4. वैसे तो किसी भी परीक्षा में सबसे ज्यादा जरुरी होता है कि आप पढ़ाई करने के लिए विषयों की सही सूचि तैयार करें कि आपको कौन से विषय पर कितना ध्यान देना है | वैसे ही आप पॉलीटेक्निक की परीक्षा के लिए भी study planning करें |
 
5. किसी भी परीक्षा के लिए यह जरुरी है कि आप पढ़ाई के साथ-साथ नोट्स बनाएं और साथ ही समय-समय पर उसका रिवीजन करें |
 


0
0

');